#यूटिलिटी

August 31, 2025

हिमाचल में अभी नहीं थमेगा मौसम का कहर: कल भयंकर बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट

सितंबर माह के पहले ही दिन 6 जिलों में रेड अलर्ट, 5 में ऑरेंज अलर्ट जारी

शेयर करें:

Himachal Heavy Rain Alert

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। आज अगस्त माह का अंतिम दिन है, अगस्त माह में हिमाचल में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। सैंकड़ों लोगों की जान चली गई, तो करोड़ों की संपत्ति तबाह हो गई। हालांकि लोग मान रहे थे कि अगस्त माह के साथ ही मानसून भी खत्म हो जाएगा। लेकिन मौसम विभाग ने लोगों बड़ा झटका दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। 

कल प्रदेश भर में भयंकर बारिश की चेतावनी

बड़ी बात यह है कि सितंबर माह के पहले ही दिन यानी कल सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कल यानी पहली सितंबर को प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जिसका अर्थ है कि यहां जान-माल को नुकसान पहुंचाने वाली वर्षा हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: NHAI ने इस फोरनेल को जारी किए 100 करोड़ रुपए, सुरंग-फ्लाईओवर से होगा पुनर्निर्माण

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इसके अतिरिक्त चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहुल.स्पीति में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सोलन जिले के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। यानी प्रदेश का लगभग हर इलाका कल सोमवार को भारी बारिश की चपेट में आने वाला है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की एडवायजरी जारी की है।

राहत व बचाव कार्य में चार स्तरीय व्यवस्था

प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से भारी तबाही हुई है। प्रदेश भर में भूस्खलन से मची तबाही के मद्देनज़र राहत एवं बचाव कार्यों को चार.स्तरीय प्रणाली के तहत अंजाम दिया जा रहा है। इसमें ग्राम पंचायत और पटवारी स्तर से लेकर तहसीलदार, एसडीएम, जिला उपायुक्त और राज्य स्तर पर अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो आपदा प्रबंधन में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सुबह-सवेरे खाई में गिरी AMBULANCE, मची चीख-पुकार; ड्राइवर के हुए बुरे हाल

मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को किया जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन

चंबा और भरमौर क्षेत्रों में मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए अब तक का सबसे बड़ा राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), SDRF (राज्य आपदा मोचन बल), सेना, पुलिस, होम गार्ड्स, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक और स्थानीय युवा सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

क्षतिग्रस्त सड़कों और हेलीकॉप्टर से बचाव

राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लगभग 600 सड़कें बंद हो चुकी हैं। कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोगों को निकाला जा रहा है और जरूरी राहत सामग्री जैसे राशन, दवाइयां और पानी पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा : लोगों की आंखों के सामने बहे अपने, किसी के भाई-बहन मलबे में दफन; कोई मां-बाप से बिछड़ा

पुलिस प्रशासन भी जुटा राहत कार्यों में

प्रदेश के पुलिस अधीक्षक, डीएसपी और अन्य अधिकारी भी राहत और बचाव कार्यों में मोर्चा संभाले हुए हैं। हर जिले में 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनके ज़रिए हर स्तर पर राहत कार्यों की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भारी बारिश से बिगड़े हालात, मौसम ने यहां जायजा लेने से CM सुक्खू के रोके कदम

अब तक 166 लोगों की मौत

मानसून की शुरुआत से अब तक हिमाचल प्रदेश में बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने और अन्य आपदाओं के कारण 166 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही, राज्य को 3042 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। कई लोग बेघर हो गए हैं, दर्जनों पुल, स्कूल, भवन और खेत बर्बाद हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आपदा के बीच 'बाहुबली' बना शिक्षक, कंधे पर बाइक उठा पार की खड्ड

सरकार- प्रशासन सतर्क, एहतियात बरतने की अपील

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी जिलों के प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अवांछित यात्राओं से बचें, नदियों व जलधाराओं के समीप न जाएं, और मौसम विभाग की चेतावनियों का गंभीरता से पालन करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख