#विविध
August 31, 2025
हिमाचल : भारी बारिश से बिगड़े हालात, मौसम ने यहां जायजा लेने से CM सुक्खू के रोके कदम
कुल्लू जिला में भारी बारिश से बिगड़े हालात
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने कुल्लू जिले की स्थिति को गंभीर बना दिया है। लगातार गिरते पहाड़, भूस्खलन और नालों के उफान से कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री का कुल्लू दौरा प्रस्तावित था, लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और सड़कों पर बाधाओं के चलते इसे रद्द करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को कुल्लू–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण करना था, लेकिन खाराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम टाल दिया गया। कुल्लू जिले में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में नग्गर क्षेत्र शामिल है।
यहां अचानक उफने नाले ने तबाही मचाई, जिससे खेत, रास्ते और घरों को भारी नुकसान हुआ। कई ग्रामीणों के मकानों में पानी व मलबा घुस गया, जिससे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। प्रशासन ने मौके पर राहत दल भेजकर प्रभावित परिवारों को निकालने का कार्य किया।
इसी तरह, लोरन क्षेत्र में भी नालों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस आया। ग्रामीणों ने बताया कि रातभर पानी और मलबे से घरों की दीवारें हिल गईं और कई लोगों को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी।
हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से सख्त मना किया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। एनडीआरएफ और पुलिस टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सतर्क रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने भरोसा दिलाया है कि जैसे ही मौसम साफ होगा वे खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।