#विविध

August 31, 2025

हिमाचल में आपदा के बीच 'बाहुबली' बना शिक्षक, कंधे पर बाइक उठा पार की खड्ड

लोग खली से कर रहे तुलना

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गिरिपार क्षेत्र के एक निजी शिक्षक ने कुछ ऐसा किया जो चर्चा का विषय बन गया। इतना ही नहीं, उनकी तुलना गिरिपार क्षेत्र के ही द ग्रेट खली से की जाने लगी।

ठप हो चुका है यातायात

पिछले पांच दिनों से सिरमौर में मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे ग्रामीण सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कंडेल-दाना खाले मार्ग जगह-जगह गड्ढों, मलबे और कीचड़ से भर गया है। इस वजह से यातायात ठप चुका है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, इस जिले में अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

कंवर का वीडियो वायरल

ऐसे में नाहन स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले कंवर सिंह ठाकुर का वीडियो वायरल हो रहा है। ठाकुर ने ऐसा जज्बा दिखाया कि बाधित सड़क भी उन्हें रोक नहीं पाई। उन्होंने अपनी बाइक को कंधे पर उठाकर कीचड़ भरी खड्ड को पैदल पार किया।

हिम्मत की हो रही तारीफ

कंवर सिंह ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उनकी हिम्मत और जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग तो मजाक में उन्हें गिरिपार का बाहुबली तक बोल रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि खली भी गिरिपार क्षेत्र के हैं।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी- 7 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

लोगों को प्रशासन से उम्मीद

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क सालों से इसी हालत में है। बारिश के दौरान हालात और बिगड़ जाते हैं। स्थिति से अवगत करवाने के बावजूद विभाग कोई कदम नहीं उठाता। वे प्रशासन से सुधार की उम्मीद रखते हैं।

हालातों से सबक ले प्रशासन

लोग कहते हैं कि प्रशासन को इन हालातों से सबक लेना चाहिए। लोगों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द सड़क सुधारने का काम शुरू करना चाहिए ताकि ग्रामीणों को इस तरह की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पांच जगह फटा बादल, मचा हाहाकार; कई घर जमींदोज, मलबे में दबे बाप-बेटा

खली की जन्मभूमि गिरिपार

गिरिपार क्षेत्र का ये वीडियो यहीं के द ग्रेट खली की याद दिलाता है। यही उनकी जन्मभूमि है। पहले खली ने अपनी ताकत और संघर्ष से दुनिया का ध्यान खींचा और अब कंवर सिंह ठाकुर के वीडियो ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख