#यूटिलिटी
March 8, 2025
हिमाचल में कल से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ का अलर्ट जारी
पांच दिन होगी बारिश बर्फबारी पांच जिला में येलो अलर्ट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। इस दौरान बारिश बर्फबारी के साथ अंधड़ भी चलेगा और बिजली भी चमकेगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 9 मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसका असर अगले पांच दिन तक रहेगा। इस दौरान बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 मार्च को लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिला के ऊंचे इलाकों में अलग.अलग स्थानों पर हल्की बारिश.बर्फबारी की संभावना है। इसी तरह से 10 मार्च को चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति जिला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कुल्लू और मंडी जिला में अंधड़ चलने के साथ बिजली चमकने का अलर्ट है।
यह भी पढ़ें : HRTC ड्राइवर-कंडक्टरों की बल्ले-बल्ले- रिकवरी बंद, प्रमोशन चालू; पंजाब की तर्ज पर सैलरी
मौसम विभाग ने 12 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश.बर्फबारी होने का पूर्वानुमा जताया है। यानि 14 मार्च तक प्रदेश का मौसम खराब रहने वाला है।
मौसम में बदलाव आने से प्रदेश भर में एक बार फिर ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने लोगों को ऊपरी क्षेत्रों में ना जाने की हिदायत दी है।
आज शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली रही। जिससे मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी आंकी गई। तापमान में उछाल आने से मैदानों के साथ पहाड़ों पर भी दिन के समय गर्मी का एहसास होने लगा। खासतौर पर प्रदेश के बिलासपुरए हमीरपुरए कांगड़ा व सोलन में दिन के समय लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन की शादी में नहीं शरीक हुआ इकलौता भाई, लेफ्टिनेंट बन लौटा घर
प्रदेश के बीते 24 घंटो के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। बारिश बर्फवारी न होने से न्यूतनम तापमान में लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। तापमान में उछाल आने से सुबह व शाम के समय भी ठंड का प्रकोप कम हो गया है। हालांकि अभी भी कल्पा, केलांग, कुकुमसेरी, ताबो, समदो में लोगों को सुबह व शाम के समय ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में रविवार से मौसम करवट ले लेगा। इस अवधि के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश बर्फबारी होगी। पहाड़ों पर 11 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि प्रदेश में 12 व 14 मार्च को मैदानी इलाकों में भी बारिश होगी।