#खेल

March 8, 2025

WOMEN's DAY : हिमाचल की बेटियों ने बढ़ाई तिरंगे की शान, जीता एशियाई महिला कबड्डी का खिताब

ईरान को हराकर भारत बना एशियन चैंपियन

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। इंटरनेशनल वूमंस डे पर हिमाचल की 5 बेटियों ने तिरंगे की शान बढ़ाई है। ईरान में आयोजित छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारत ने खिताब पर कब्जा किया है। भारत की टीम में पुष्पा राणा, निधि शर्मा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा और ज्योति ठाकुर ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले एकतरफा रूप से जीते।

बेटियों ने किया देश को गौरवान्वित

फाइनल में भारत ने ईरान को 32-25 के अंकों से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल को 56-18 से हराया था। भारत की इस शानदार जीत में महिला कबड्डी टीम की 5 हिमाचली खिलाड़ियों- पुष्पा राणा, निधि शर्मा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा और ज्योति ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : सिगरेट नहीं मिली तो झल्लाए युवक ने पूरे परिवार का कर दिया बुरा हाल

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने कहा कि बेटियों ने फिर से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को बधाई दी है।

नेशनल गेम्स में गोल्ड जीता था

इससे पहले हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराया था। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की बेटी पुष्पा राणा लगातार 3 वर्षों से हिमाचल महिला कबड्डी टीम की कप्तानी कर जीत की हैट्रिक लगाई।

यह भी पढ़ें : नशे की लत छुड़वाकर जिंदगी को पहले जैसा बनाएगा यह मेडिकल कॉलेज

उत्तराखंड के हरिद्वार में खेली गई 38वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने कड़े मुकाबले में हरियाणा को 27-22 से हराकर राष्ट्रीय पदक अपने नाम किया था। टीम इंडिया में शामिल भावना ठाकुर पंडोह के नजदीक पीपला गलू की रहने वाली है। भावना के पिता प्रेम सिंह खेती-बाड़ी करते हैं। मगर बेटी को कबड्डी खेलने के लिए हर वक्त प्रेरित करते रहते हैं।

साई की ओर से खेलती हैं चारों खिलाड़ी

आपको बता दें कि भावना ठाकुर, पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर और साक्षी शर्मा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की ओर से खेलती हैं। हाल ही में चारों हिमाचली खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली थी। इन चारों खिलाड़ियों ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख