#विविध
March 8, 2025
HRTC ड्राइवर-कंडक्टरों की बल्ले-बल्ले- रिकवरी बंद, प्रमोशन चालू; पंजाब की तर्ज पर सैलरी
प्रबंधन ने सभी मांगें मानी, नाइट ओवर टाइम का पैसा अगले माह
शेयर करें:
शिमला। नाइट ओवरटाइम की शर्त मानने के बाद अब HRTC प्रबंधन ने बस ड्राइवरों और कंडक्टरों की सभी मांगें मान ली हैं। शनिवार को HRTC के एमडी डा. निपुण जिंदल के साथ ड्राइवर और कंडक्टर यूनियन की लंबी बैठक के बाद सभी मांगों को मानने का भरोसा दिया है। अब बस में चढ़ने के बाद टिकट लेने की सारी जिम्मेदारी यात्री की होगी। कंडक्टर और ड्राइवर से रिकवरी भी नहीं की जाएगी। नाइट ओवर टाइम का पैसा अगले माह तक मिल जाएगा, साथ ही प्रमोशन और सैलरी में विसंगतियों को दूर करने की मांग भी मान ली गई है।
- ड्राइवरों से कभी डीजल, तो कभी वाहनों के नुकसान को लेकर और भी कई तरह की रिकवरी इनसे जुड़ी रहती थी, उसे बंद करने का निर्णय लिया है।
- छह महीने में ड्राइवरों की सीनियरिटी लिस्ट को ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें प्रमोशन के लाभ मिलेंगे।
- वर्कशॉप में काम कर रहे 107 पीस मील कर्मचारियों को अप्रैल तक अनुबंध पर लाया जाएगा।
- खाना खाने के लिए ढाबों को सही तरह से चिन्हित करने की इनकी मांग को मान लिया गया है।
- ड्राइवरों को साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाएगा।
- कंडक्टरों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए उन्हें पंजाब की तरह सैलरी दी जाएगी। इसके लिए एमडी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जो कि एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।
- टिकट की जिम्मेदारी यात्री की होगी न कि कंडक्टर की। इसमें कंडक्टर से रिकवरी को बंद किया जाएगा।
- लंबी दूरी की यात्रा में फ्रंट सीट दोपहर के समय में भी कंडक्टर के लिए ही रहेगी, जिसकी बुकिंग यात्री के लिए नहीं की जाएगी।
- कंडक्टर से सब-इंस्पेक्टर व सीनियर सब-इंस्पेक्टर आदि के खाली पड़े पदों पर रुके हुए प्रमोशन चैनल खुलेंगे। जल्दी ही इनको प्रमोशन मिलनी शुरू हो जाएंगी।
- नाइट ओवर टाइम का पैसा अगले सप्ताह तक ड्राइवर व कंडक्टरों के खाते में आ जाएगी।
- तीन-तीन महीने में नाइट ओवर टाइम दिया जाता रहेगा।