#यूटिलिटी
June 29, 2025
हिमाचल : जुलाई में करीब आधा महीना बैंक में लटका रहेगा ताला- यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
लगातार भी पड़ रही कुछ छुट्टियां, जरूरी काम निपटाने में होगी दिक्कत
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आजकल ज्यादातर लोग पैसों का लेनदेन ऑनलाइन या चैक के माध्यम से करते हैं। ऐसे में लोगों को महीने भर में बैंकों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं, अगर कभी बीच में बैंक की छुट्टी आ जाए तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कल जून महीने का आखिरी दिन है और कल सोमवार है। ऐसे में अगर आपके जून महीने के बैंक में जुड़े जरूरी काम अधूरे हैं तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लीजिए। महीने के आखिरी दिन सोमवार होने से आपके बैंक से जुड़े सभी अहम काम आसानी से निपट सकते हैं।
इसी बीच RBI ने जुलाई महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है- जिसके अनुसार जुलाई में सिर्फ 18 दिन ही बैंक खुलेंगे।
RBI की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से जुलाई महीने में कुल 13 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा।
हालांकि, इन छुट्टियों से बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों को जुलाई महीने में सिर्फ 18 दिन ही काम करना पड़ेगा। जबकि, उन्हें सैलरी पूरे महीने की मिलेगी।
RBI द्वारा जुलाई 2025 में बैंकों की छुट्टियों की जारी लिस्ट के अनुसार बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली हैं। मगर यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट-
विदित रहे कि, बैंकों में छुट्टियां होने के कारण भी आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। दरअसल, सभी बैंकों की डिजिटल सर्विस चालू रहेगी। ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए आप पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।