#यूटिलिटी

June 29, 2025

हिमाचल : जुलाई में करीब आधा महीना बैंक में लटका रहेगा ताला- यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

लगातार भी पड़ रही कुछ छुट्टियां, जरूरी काम निपटाने में होगी दिक्कत

शेयर करें:

July Holidays List

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आजकल ज्यादातर लोग पैसों का लेनदेन ऑनलाइन या चैक के माध्यम से करते हैं। ऐसे में लोगों को महीने भर में बैंकों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं, अगर कभी बीच में बैंक की छुट्टी आ जाए तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

निपटा लें सभी जरूरी काम

कल जून महीने का आखिरी दिन है और कल सोमवार है। ऐसे में अगर आपके जून महीने के बैंक में जुड़े जरूरी काम अधूरे हैं तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लीजिए। महीने के आखिरी दिन सोमवार होने से आपके बैंक से जुड़े सभी अहम काम आसानी से निपट सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गांव आई थी मासूम, आम बीनते हुए नाले में बही

जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट

इसी बीच RBI ने जुलाई महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है- जिसके अनुसार जुलाई में सिर्फ 18 दिन ही बैंक खुलेंगे।

कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

RBI की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से जुलाई महीने में कुल 13 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल : आज होगी भारी से भारी बारिश, कई जिलों में बादल फटने-बाढ़ आने की चेतावनी

बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

हालांकि, इन छुट्टियों से बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों को जुलाई महीने में सिर्फ 18 दिन ही काम करना पड़ेगा। जबकि, उन्हें सैलरी पूरे महीने की मिलेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही-सलामत मिली पूजा, दस दिन से थी लापता- परिजनों ने छोड़ी दी थी मिलने की उम्मीद

देखें छुट्टियों की लिस्ट-

RBI द्वारा जुलाई 2025 में बैंकों की छुट्टियों की जारी लिस्ट के अनुसार बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली हैं। मगर यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट-

  • 3 जुलाई : खर्ची पूजा (अगरतला)
  • 5 जुलाई : गुरु हरगोविंद सिंह जयंती (J&K)
  • 6 जुलाई : रविवार
  • 12 जुलाई : दूसरा शनिवार
  • 13 जुलाई : रविवार
  • 14 जुलाई : बेह दीन्खलाम पर्व (शिलांग)
  • 16 जुलाई : हरेला त्योहार (देहरादून)
  • 17 जुलाई : यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि (शिलांग)
  • 19 जुलाई : केर पूजा (अगरतला)
  • 20 जुलाई : रविवार
  • 26 जुलाई : चौथा शनिवार
  • 27 जुलाई : रविवार
  • 28 जुलाई : द्रुक्पा त्से-जी (गंगटोक)

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मनूणी खड्ड में आई बाढ़ के बाद युवक लापता, 4 दिन से दर-दर भटक रहा परिवार- लाडले की तलाश जारी

कैसे होगा पैसों का लेन-देन?

विदित रहे कि, बैंकों में छुट्टियां होने के कारण भी आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। दरअसल, सभी बैंकों की डिजिटल सर्विस चालू रहेगी। ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए आप पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख