#विविध
June 29, 2025
हिमाचल : मनूणी खड्ड में आई बाढ़ के बाद युवक लापता, 4 दिन से दर-दर भटक रहा परिवार- लाडले की तलाश जारी
परिजनों बेटे को ढूंढने में लोगों से मदद की अपील कर रहा है
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला में बीते दिनों आई बाढ़ ने सबको झकझोर कर रख दिया है। धर्मशाला की मनूणी खड्ड में आई भीषण बाढ़ में कई लोग बह गए- जिनमें से कुछ लोगों की लाशें भी बरामद कर ली गई हैं। मगर कुछ अभी भी लापता हैं और परिजनों उन्हें ढूंढने में लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं।
ताजा मामले में चंबा के एक परिवार ने लोगों से मदद की अपील की है। परिवार का कहना है कि धर्मशाला में आई भीषण बाढ़ में उनका बेटा लापता हो गया है। लापता युवक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है- जो कि चंबा के बडियूंड़ी गांव का रहने वाला है।
विपिन के लापता हो जाने से उसका परिवार बेहद चिंता में है। बताया जा रहा है कि विपिन घर से काम करने के लिए धर्मशाला आया था। मगर वो भीषण बाढ़ की चपेट में गया। परिजनों ने हर संभावित स्थान पर तलाश कर ली है, मगर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार विपिन के सही-सलामत मिलने की कामना कर रहा है।
विपिन के परिजनों ने लोगों से मदद की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नंबर और विपिन की फोटो साझा की है। उनका कहना है कि अगर किसी को भी विपिन के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वो 6230961260 पर संपर्क करे।
बता दें कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला में फटे बादल के बाद तेज बहाव में बहे कई मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। तेज पानी के बहाव में 8 मजदूर बह गए थे। जिसके बाद से राहत एवं बचाव टीमों ने मोर्चा संभालते हुए कई मजदूरों के शव मलबे से बरामद कर दिए है। वहीं, 2 अन्य की तलाश अभी जारी है।
बुधवार को एक निजी हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे 9 श्रमिक लापता हो गए थे, जिनमें से तीन के शव वीरवार को मिल गए थे। बाढ़ के बीच ऊंची पहाड़ी पर चढ़े युवक लवली को NDRF ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।