#विविध
June 29, 2025
हिमाचल : सही-सलामत मिली पूजा, दस दिन से थी लापता- परिजनों ने छोड़ी दी थी मिलने की उम्मीद
पूजा के मिलने से परिजनों ने ली राहत की सांस
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला पुलिस ने लापता शादीशुदा महिला पूजा देवी को बरामद कर लिया है। पूजा को सकुशल बरामद किया गया है। पूजा के मिलने से परिवार ने राहत की सांस ली है। परिजनों ने पुलिस और लोगों का आभार व्यक्त किया है।
पूजा देवी बीते करीब दस दिन से लापता थी। पूजा का परिवार उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा था और काफी परेशान था। परिजन पूजा के सही-सलामत मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। उन्हें लग रहा था कि पूजा किसी घटना का शिकार हो गई- तभी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
जानकारी देते हुए ASP योगेश रोल्टा ने बताया कि पूजा को बीते कल शाम को नाहन के पास कांशीवाला से बरामद किया गया है। पूजा बिलकुल सही-सलामत और सकुशल है। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को पूजा की संभावित उपस्थिति की सूचना मिली- वैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम कांशीवाला से पूजा को बरामद कर थाने ले आई।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूजा के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर पूजा इतने दिन से कहां थी। पुलिस टीम द्वारा पूजा से गहनता से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि पूजा इतने दिन से कहां थी और किसके साथ थी। साथ ही ना ये पता चल पाया है कि वो घर छोड़ कर खुद गई थी या फिर किसी और कारण से वो गायब हुई थी।
बताया जा रहा है कि बीती 19 जून को घलजा गांव की रहने वाली पूजा घर से किसी व्यावसायिक कार्य में गई थी। मगर वो वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने हर संभावित स्थान पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
परिजनों ने बताया कि वह किसी से बिना बताए कहीं नहीं जाती थीं, इसलिए यह घटना उन्हें और ज्यादा असामान्य लग रही है। उन्होंने बताया कि पूजा देवी का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है।
परिजन पूजा की तलाश में दर-दर भटक रहे थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने थाना श्री रेणुका जी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने भी मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए जांच शुरू कर दी। पूजा देवी की खोज के लिए आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया और CCTV फुटेज भी खंगाले गए- ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके। पूजा देवी के सकुशल वापस लौटने से परिवार ने राहत की सांस ली है।