#विविध
June 29, 2025
सावधान हिमाचल : आज होगी भारी से भारी बारिश, कई जिलों में बादल फटने-बाढ़ आने की चेतावनी
अभी हिमाचल में नहीं थमेगा बारिश का कहर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला और तेज़ होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में 30 जून से 3 जुलाई तक बारिश का दौर लगातार बना रहेगा। हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं वर्षा की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम अस्थिर ही रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन और जलभराव जैसी घटनाओं की आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त चंबा, मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : बहन संग किराए के कमरे में रहती थी 18 वर्षीय युवती, इस हाल में मिली देह
प्रशासन ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और राहत-बचाव दलों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे नदियों, नालों और अन्य जलधाराओं के नज़दीक न जाएं। बीते वर्षों के अनुभवों को देखते हुए यह साफ है कि मानसून के दौरान छोटी सी लापरवाही भी बड़ी घटना में बदल सकती है।
राज्य में घूमने आए पर्यटकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर ऐसे क्षेत्र जहां भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना रहती है, वहां यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन की एडवाइजरी जरूर पढ़ें। बहरहाल, हिमाचल में लगातार बदलते मौसम के बीच प्रशासन और जनता की सजगता ही किसी भी आपदा से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।
आपको बता दें कि कई जिलों में बीती रात से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राजधानी शिमला में कई जगह पर घनी धुंध छा गई है। जिसके कारण विजिबिलिटी 25 मीटर तक गिर गई है। ऐसे में वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।