#हादसा

June 29, 2025

हिमाचल : परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गांव आई थी मासूम, आम बीनते हुए नाले में बही

फौज में हैं अक्षिता के पिता- उत्तर प्रदेश से आए थे घर

शेयर करें:

Akshita

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जहां एक मासूम बच्ची की पानी के तेज बहाव वाले नाले में फिसलने से मौत हो गई है। बच्ची की मौत के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।

खेतीबाड़ी कर रहे थे माता-पिता

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता खेजीबाड़ी कर रहे थे। बच्ची आसपास खेल रही थी और खेलते-खेलते वो आम बीनने खेत के किनारे चली गई। इसी दौरान उसके साथ हादसा पेश आ गया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल : आज होगी भारी से भारी बारिश, कई जिलों में बादल फटने-बाढ़ आने की चेतावनी

नाले में बह गई बच्ची

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत लठयाणी के बिलग्राम गांव में उस समय हुआ- जब 9 वर्षीय अक्षिता खेतों में खेलते हुए नाले के पास पहुंच गई और अचानक पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गई।

छुट्टियों बिताने आई थी गांव

मृतक बच्ची अक्षिता के पिता अंकुर शर्मा भारतीय सेना में कार्यरत हैं और इन दिनों छुट्टियों पर अपने गांव आए हुए थे। जानकारी के अनुसार, अंकुर शर्मा फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) के एक सैन्य केंद्र में तैनात हैं और परिवार सहित वहीं निवास करते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही-सलामत मिली पूजा, दस दिन से थी लापता- परिजनों ने छोड़ी दी थी मिलने की उम्मीद

आम बीनने चली गई बच्ची

खेती-बाड़ी के कार्य में माता-पिता की मदद के लिए अक्षिता भी उनके साथ खेतों में चली गई थी। खेतों में मक्की की गुड़ाई के दौरान अक्षिता अपने आसपास खेल रही थी और बताया जा रहा है कि वह आम बीनने खेत के किनारे चली गई, जहां बारिश के बाद बना नाला तेज बहाव के साथ बह रहा था।

नाले में मिला शव

इसी दौरान वह अचानक फिसल गई और पानी के साथ बहती चली गई। काफी देर तक जब अक्षिता नजर नहीं आई तो उसकी बड़ी बहन ने खोजबीन शुरू की और कुछ ही दूरी पर उसे नाले में बेसुध देखा। परिजन आनन-फानन में उसे उठाकर बड़सर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने अक्षिता को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर में आने वाला था नन्हा मेहमान, चेकअप करवाने गए थे अस्पताल- लौटते वक्त नदी में गिरी कार

माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल

इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सेना से जुड़े इस परिवार की खुशियों पर एक पल में पानी फिर गया। गांववाले स्तब्ध हैं कि जो बच्ची चंद मिनट पहले खिलखिला रही थी, वह अब इस दुनिया में नहीं रही। बच्ची की मौत के बाद उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

ASP ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में यह दुर्घटना बताया गया है, हालांकि सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मनूणी खड्ड में आई बाढ़ के बाद युवक लापता, 4 दिन से दर-दर भटक रहा परिवार- लाडले की तलाश जारी

उफान पर नदियां-नाले

गौरतलब है कि हाल ही में हुई लगातार बारिश के चलते गांवों में कई छोटे-बड़े नाले तेज बहाव से बह रहे हैं, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। प्रशासन ने अपील की है कि अभिभावक बच्चों को खेतों और नालों के समीप अकेले न भेजें और बारिश के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख