#यूटिलिटी
August 15, 2025
हिमाचल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीएम ने सम्मानित की कई विशिष्ट हस्तियां
सीएम सुक्खू ने विशिष्ट हस्तियों को प्रेरणा स्रोत,हिमाचल गौरव पुरस्कारों से नवाजा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। प्रदेश के सभी जिलों, उपमंडलों और राज्य स्तरीय स्तर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारी बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, और वे बड़ी संख्या में समारोहों में भाग लेने पहुंचे। जगह.जगह राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और परेड ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंडी जिले के सरकाघाट में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने भीगते हुए बारिश के बीच शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह, यातायात पुलिस, पूर्व सैनिक लीग और होमगार्ड बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस परेड का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक उमेश्वर राणा ने किया।
यह भी पढ़ें : अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी शिफ्ट करने की घोषणा पर गरमाई राजनीति, जयराम ने घेरी सुक्खू सरकार
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस अवसर पर प्रदेश की विशिष्ट प्रतिभाओं को ‘प्रेरणा स्रोत’ और ‘हिमाचल गौरव’ पुरस्कारों से नवाजा। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार उन लोगों को दिए जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान देकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें : मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रावी में समाई, 3 लापता में 2 की मिली देह
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हिम भोग गेहूं का आटा, हिम भोग दलिया और हिम भोग हल्दी जैसे रसायनमुक्त प्राकृतिक उत्पादों की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ये पहल उपभोक्ताओं को शुद्ध, पोषक और स्वास्थ्यवर्धक सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां ने अंतिम सांस तक नहीं छोड़ी बेटी, पीठ से सटी मिली देह; एक आंगन से उठेंगी दो अर्थियां
मुख्यमंत्री ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, कुल्लू को राज्य स्तरीय सिविल सेवा पुरस्कार 2025 से नवाजा। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत सरकाघाट और धर्मपुर क्षेत्र के पांच लाभार्थियों को विवाह अनुदान के रूप में दो-दो लाख रुपये दिए गए। साथ ही, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के अंतर्गत 11 लाभार्थियों को घर निर्माण की पहली किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर थमी सांसें- परिजन कर रहे थे घर आने का इंतजार
मुख्यमंत्री ने हाल ही में मंडी जिले में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 42 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन में सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
जहां सरकाघाट में मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह की अगुवाई की, वहीं प्रदेश के प्रत्येक जिले में कैबिनेट मंत्रियों ने जिला स्तरीय समारोहों में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की खुशियां आमजन के साथ साझा कीं। लोगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, देशभक्ति गीतों और झांकियों का आनंद लिया।