#हादसा

August 15, 2025

हिमाचल गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर थमी सांसें- परिजन कर रहे थे घर आने का इंतजार

बेकाबू हो गई कार, नहीं मिला संभलने का मौका

शेयर करें:

Chamba Car Driver

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा रही है। आज सुबह-सवेरे कांगड़ा जिले में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया- जिसमें एक पिकअप के खाई में गिरने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 23 लोग घायल हो गए हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के चंबा जिले से रिपोर्ट हुआ है। 

ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत

यहां पर एक कार गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद ड्राइवर का परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नदी में समाई- 3 लापता, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

गहरी खाई में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीते कल उस समय पेश आया जब व्यक्ति कार में सवार होकर चंबा से अपने घर वक्तपुर जा रहा था। इसी दौरान जोत चवाड़ी सड़क पर हनुमान मंदिर के पास उसकी कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई।

परिजनों को फोन पर मिली खबर

स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है- जो कि वक्तपुर गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती : 22 हजार मिलेगी मंथली सैलरी, जल्द करें आवेदन

सदमे में पूरा परिवार

परिजनों ने बताया कि वो घर पर राकेश के आने का इंतजार कर रहे थे। मगर उन्हें क्या पता था कि अब राकेश की लाश घर आएगी। राकेश की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस टीम ने चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव ने की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख