#हादसा
August 15, 2025
मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रावी में समाई, 3 लापता में 2 की मिली देह
दो श्रद्धालुओं का चंबा अस्पताल में चल रहा इलाज, एक की तलाश में जुटी पुलिस
शेयर करें:
भरमौर (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पंजाब के पांच श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। श्रद्धालुओं की कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और पठानकोट.भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के समीप धाई देवी मंदिर के पास 250 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए उफनती रावी नदी में समा गई।
हादसे में तीन श्रद्धालु लापता हो गए थे। जबकि दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं रावी में लापता हुए तीन श्रद्धालुओं की तलाश शुरू की थी। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक का शव वाहन के भीतर से बरामद किया गया, जबकि दूसरे का शव घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर दरवाला क्षेत्र में मिला। लापता एक श्रद्धालु की तलाश के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड्स और स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां ने अंतिम सांस तक नहीं छोड़ी बेटी, पीठ से सटी मिली देह; एक आंगन से उठेंगी दो अर्थियां
घायलों की पहचान मल सिंह (36 वर्ष), पुत्र बलविंदर सिंह, और बंटी (19 वर्ष), पुत्र गुरजीत सिंह, दोनों निवासी गांव खनूरी, तहसील मंडी मोनक, जिला संगरूर, पंजाब, के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब चालक ने सड़क पर अचानक आए एक कुत्ते को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार की रजिस्ट्रेशन नंबर PB-03-AL-1138 बताई गई है, और इसमें संगरूर जिले के ही पांच श्रद्धालु सवार थे।
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु पवित्र मणिमहेश यात्रा पूर्ण कर अपने घर लौट रहे थे। यात्रा के पवित्र अनुभवों के साथ घर लौट रहे इन श्रद्धालुओं की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही भरमौर पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटनास्थल की भयावहता को देखते हुए बचाव कार्य में खासी मशक्कत करनी पड़ी। नदी में बह चुके वाहन के अवशेष और यात्रियों की खोजबीन अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर थमी सांसें- परिजन कर रहे थे घर आने का इंतजार
इस हादसे की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के परिवारों तक पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मणिमहेश यात्रा से जुड़ा यह हादसा उन हजारों श्रद्धालुओं के लिए भी चेतावनी है जो हर साल इस कठिन यात्रा पर जाते हैं।