#यूटिलिटी

December 7, 2025

धर्मशाला में IND vs SA T20 का क्रेज: सस्ती टिकटें खत्म, फ्लाइट महंगी और होटल हाउसफुल

मैच देखने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली

शेयर करें:

dharamshala cricket

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धौलाधार में बसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमें होने वाले भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 के फाइनल मुकाबले ने यहां की फिजाओं में गर्माहट ला दी है। धर्मशाला का मौसम, पहाड़ों की ठंडक और टी-20 के रोमांच ने यहां के माहौल को एकदम क्रिकेट फेस्टिवल जैसा बना दिया है, लेकिन अगर आपने पहले से तैयारी नहीं की है, तो टिकट से लेकर फ्लाइट और होटल तक- हर जगह आपकी जेब पर दबाव बढ़ने वाला है।

 

टिकटें, फ्लाइट और होटल  सबकी कीमतों ने आसमान छू लिया है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच का क्रेज धर्मशाला में इस कदर बढ़ गया है कि टिकट बुकिंग शुरू होते ही सस्ती टिकटें पूरी तरह बिक गई, अब सिर्फ महंगी टिकटें उपलब्ध हैं। हवाई किराए में भी तीन गुना उछाल आया है और होटल तेजी से फुल हो रहे हैं। 

होटलों में 'नो रूम' के बोर्ड लगने शुरू

मैच का असर धर्मशाला और उसके पास मैक्लोडगंज के होटलों पर भी साफ दिख रहा है। HPCA के सचिव अवनीश परमार और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा के मुताबिक, होटलों की बुकिंग में जबरदस्त तेजी आई है। धर्मशाला के आसपास के 35 से 40% होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। मैक्लोडगंज में भी 20 से 25% कमरों की बुकिंग हो चुकी है। BCCI की फ्रेंचाइजी ने पहले ही शहर के प्रमुख होटलों को आरक्षित कर लिया है। HPTDC के होटलों में भी मैच से पहले ही हाउसफुल की स्थिति बन गई है।

 

यह भी पढ़ें : मंडी पहुंचे मंत्री जगत नेगी: बोले- मैं जयराम को आइना दिखाता हूं, वे तिलमिला जाते हैं..

होटल 40 फीसदी तक बुक

मैच का असर धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटल कारोबार पर साफ देखा जा सकता है। क्रिकेट मैच के कारण धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटलों में  बुकिंग में तेजी आई है। धर्मशाला के आसपास के 35 से 40 प्रतिशत होटल पहले ही बुक हो चुके हैं, जबकि मैक्लोडगंज में 20 से 25 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हो चुकी है। BCCI ने प्रमुख होटलों को पहले ही ब्लॉक कर लिया और HPTDC के होटल भी लगभग हाउसफुल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : CM के दौरे से पहले मंडी की सड़कों पर लीपापोती- मिट्टी और बजरी डाल किया जुगाड़

हवाई सफर ने पकड़ी रफ़्तार, किराए में 3 गुना उछाल

सिर्फ स्टेडियम की टिकटें ही नहीं, बल्कि धर्मशाला पहुंचने का सफर भी बेहद महंगा हो गया है। दिल्ली से धर्मशाला आने वाले क्रिकेट फैंस को विमानन कंपनियों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। टी-20 सीरीज के चलते हवाई टिकटों के दामों में तीन गुना तक की वृद्धि दर्ज की गई है। आम दिनों में जो हवाई टिकट 10,000 रुपये के आसपास मिल जाती थी, वह अब 10 से 14 दिसंबर के बीच 27,000 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, वापसी यानी धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए भी आपको 9,000 से 12,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवाओं को चढ़ा विदेशी सिगरेट का चस्का- पकड़े गए कई पैकेट, मिली ऐसी सजा

सस्ती टिकटें पलक झपकते ही गायब

जैसे ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुई, क्रिकेट प्रेमियों ने वेबसाइट पर ऐसा हल्ला मचाया कि कुछ ही मिनटों में सस्ती टिकटें आउट ऑफ स्टॉक हो गईं। अब जो टिकटें बची हैं, वे जेब ढीली करने का पूरा दम रखती हैं। अब स्टेडियम में बैठना है तो देने होंगे इतने पैसे नॉर्थ स्टैंड 2 – ₹5,000, ईस्ट वेस्ट स्टैंड – ₹7,000, पवेलियन टेरेस – ₹9,000, क्लब लाउंज – ₹12,500, कॉरपोरेट बॉक्स – ₹20,000

यह भी पढ़ें : IGMC के डॉक्टरों का कमाल : मरीज को दिया नया जीवन, लीवर-किडनी से निकाला 3KG का ट्यूमर

12 दिसंबर को पहुंचेंगे दोनों टीमों 

 भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 दिसंबर को धर्मशाला पहुंचेंगी। भारतीय टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्कराम करेंगे। यह मुकाबला इस सीरीज का तीसरा मैच होगा। इससे पहले कटक और न्यू चंडीगढ़ में मैच खेले जाएंगे। 14 दिसंबर को धर्मशाला में शाम 7 बजे मैच शुरू होगा, जिसका  टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख