#अव्यवस्था
December 7, 2025
CM के दौरे से पहले मंडी की सड़कों पर लीपापोती- मिट्टी और बजरी डाल किया जुगाड़
सीएम के आगमन से पहले हाईवे पर कच्ची मरम्मत
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल की कांग्रेस सरकार 3 साल पूरे होने पर जिला मंडी में जश्न मनाने जा रही है। 13 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू के छोटी काशी आगमन से पहले मंडी शहर में सड़कों को चमकाने का काम हो रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इस चमक को ही सवालों के घेरे में डाल रही है।
पुलघराट से फायर स्टेशन तक पुराने नेशनल हाईवे पर महीनों से पड़े गड्ढों को अब केवल मिट्टी और बजरी डालकर भर दिया गया है। बरसात में बने गड्ढों को तीन महीने तक अनदेखा किया गया और अब सीएम के कार्यक्रम से ठीक पहले जल्दबाजी में की गई यह मरम्मत स्थानीय लोगों के गुस्से का कारण बन गई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह राहत नहीं बल्कि परेशानी बढ़ाने वाला कदम है। बारिश हुई तो सड़क पर कीचड़ तैरने लगेगा सऔर मौसम साफ रहा तो धूल इतनी उठेगी कि राहगीरों और दुकानदारों का जीना मुश्किल हो जाएगा। लोगों का आरोप है कि यह सिर्फ सरकारी दौरे को देखते हुए किया गया तात्कालिक दिखावा है - स्थायी समाधान आज भी गायब है।
PWD नेरचौक मंडल के अधिशासी अभियंता डी.आर. चौहान ने कहा कि अभी केवल अस्थायी मरम्मत की गई है क्योंकि सर्दियों में सड़क की टारिंग तकनीकी रूप से संभव नहीं होती। उन्होंने आश्वासन दिया कि फरवरी में या मौसम अनुकूल होते ही हाईवे की प्राथमिकता से टारिंग की जाएगी।
स्थानीयों ने कहा कि बरसात बाद से सड़क खड्डों से भर गई थी। किसी ने महीनों ध्यान नहीं दिया। अब बजरी डालकर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। पहले ही धूल-मिट्टी परेशान कर रही थी, अब और बढ़ गई। स्थायी समाधान चाहिए। गड्ढे महीनों पड़े रहे, अब CM के दौरे से पहले जुगाड़ वाली मरम्मत की जा रही है। यह सिर्फ रस्म है।