#यूटिलिटी
March 4, 2025
सुक्खू सरकार ने बदला अपना फैसला- अब एक बार फिर बनेंगे होम स्टे के लिए नए नियम
होम स्टे संचालकों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक समान मानकों पर आपत्ति जताई
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के होम स्टे संचालकों के लिए राहत भरी खबर है। सुक्खू सरकार ने हिमाचल में चल रहे होम स्टे को लेकर एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। सुक्खू सरकार ने पर्यटन विभाग को होम स्टे संचालकों के लिए नए सिरे से नियम तय करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, पर्यटन विभाग ने होम स्टे संशोधन को लेकर एक ड्राफ्ट नोटिफाई किया था। मगर इस ड्राफ्ट में संचालकों ने कई खामियां निकाली हैं। ऐसे में सुक्खू सरकार ने पर्यटन विभाग को होम स्टे के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों के बाद नियमों में किए गए संशोधनों में बदलाव करने के लिए कहा है।
सुक्खू सरकार ने ये स्पष्ट किया है कि दोबारा से तैयार किए गए ड्राफ्ट पर होम स्टे संचालकों का फीडबैक मिलने के बाद ही उसे नोटिफाई किया जाए। अगर होम स्टे संचालकों को उसमें भी खामियां नजर आती हैं तो ड्राफ्ट को नोटिफाई नहीं किया जाएगा।
विदित रहे कि, होम स्टे संचालन के नए नियमों को लेकर संचालकों ने आपत्ति जताई है। पर्यटन विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुसार, फार्म हाउस, बगीचों और चाय बागान में भी होमस्टे चला सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण शुल्क और नवीकरण शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। होम स्टे का नवीकरण करवाने की स्थित में शुल्क पंजीकरण शुल्क के समान ही होगा।
यह भी पढ़ें : ट्रक चलाकर पालता था परिवार, बीच सड़क पलटा; पसरा मातम
होम स्टे संचालकों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक समान मानकों पर आपत्ति जताई है। होम स्टे संचालकों ने सुक्खू सरकार से इन नियमों में बदलाव करने की मांग की है। जैसे कि-
यह भी पढ़ें : HRTC ड्राइवर-कंडक्टरों का सुक्खू सरकार को अल्टीमेटम, बोले- ओवरटाइम, DA का पैसा दो वरना...
हिमाचल में कुल 4289 होम स्टे हैं- जिनकी बेड कैपेसिटी 26,727 है। हिमाचल के अलग-अलग जिलों में होम स्टे की संख्या यहां देखिए-