#विविध

March 3, 2025

HRTC ड्राइवर-कंडक्टरों का सुक्खू सरकार को अल्टीमेटम, बोले- ओवरटाइम, DA का पैसा दो वरना...

प्रबंधन से बातचीत नाकाम रही, 65 महीने की रकम है बकाया

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के ड्राइवर-कंडक्टरों ने निगम प्रबंधन को 6 मार्च तक ओवरटाइम और DA का बकाया पैसा देने की मांग की है। ड्राइवर-कंडक्टरों के यूनियन ने साफ कर दिया है कि अब वादों से काम नहीं चलेगा।

बीते एक हफ्ते से जारी है आंदोलन

आज HRTC प्रबंधन के साथ हुई बैठक के बेनतीजा निकलने के बाद ड्राइवर-कंडक्टरों के यूनियन ने पैसा न मिलने पर 6 मार्च से चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

 

यह भी पढ़ें : ट्रक चलाकर पालता था परिवार, बीच सड़क पलटा; पसरा मातम

 

HRTC ड्राइवर-कंडक्टर बीते 65 महीने से बकाया नाइट ओवरटाइम और DA के भुगतान की मांग कर रहे हैं। बकाया राशि को जारी करने की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश के ड्राइवर-कंडक्टर बीते एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं।

वादे-दर-वादे, जो पूरे नहीं हुआ

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते साल 12 अक्टूबर को ओवरटाइम के लिए 50 करोड़ और मेडिकल के लिए 9 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। यह राशि 31 दिसंबर से पहले देनी थी।

 

यह भी पढ़ें : बहन की डोली उठने से पहले स्वर्ग सिधारा इकलौता भाई, 15 दिन पहले आया था घर

 

इसके बाद सीएम ने ओक ओवर में 15 करोड़ रुपए जल्द जारी करने का आश्वासन दिया था। धर्मशाला में भी सीएम ने 15 फरवरी तक भुगतान का वादा किया, लेकिन सारे वादे अधूरे रहे।

तीन दिन में पेमेंट नहीं तो करेंगे बैठक

आहत हुए ड्राइवर-कंडक्टर संघ ने अब आंदोलन का रास्ता अपनाया है और यूनियन ने 6 मार्च तक लंबित वित्तीय लाभ के भुगतान का अल्टीमेटम दिया है। इस तारीख तक भत्तों की अदायगी नहीं की गई तो संघ बैठक करेगा। इसके बाद प्रदेशभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा। ड्राइवर-कंडक्टर चक्का जाम करेंगे। HRTC के एमडी के साथ आयोजित मीटिंग में संघ के नेताओं ने साफ किया कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख