#हादसा

March 4, 2025

हिमाचल : मासूम के सिर से छिन गया पिता का साया, ड्यूटी करने गया था- परिवार को मिली देह

बिजली के पोल पर फ्यूज लगाने गया था अजय

शेयर करें:

Lineman Ajay Kumar

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बेहलपुर गांव में एक लाइनमैन की करंट लगने के कारण मौत हो गई है। कर्मचारी की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लाइनमैन की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्तच लाइनमैन बिजले के खंभे पर चढ़कर फ्यूज लगा रहा था। इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया और वो बिजली के पोल पर ही लटक गया। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनके एक हथोड़े से निकली थीं नमक की खदानें

फ्यूज लगाने गया था बेचारा

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा सोमवार शाम को पेश आया है। बिजली कर्मचारी विद्युत उपमंडल गंगथ के बेहलपुर गांव में शाम के वक्त बिजली के खंभे पर चढ़कर फ्यूज लगा रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह बिजली के पोल पर ही लटक गया।

बिजली के खंभे पर ही लटका

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा हादसे की सूचना बिजली कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और लाइनमैन को खंभे से नीचे उतारकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल इंदौरा ले जाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : HRTC ड्राइवर-कंडक्टरों का सुक्खू सरकार को अल्टीमेटम, बोले- ओवरटाइम, DA का पैसा दो वरना...

मासूम से छिन गया पिता

मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है-जो कि गोलवां गांव का रहने वाला था। अजय सात साल पहले बिजली बोर्ड में भर्ती हुआ था। वर्तमान में अजय लाइनमैन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा था। अजय के पिता भी बिजली बोर्ड से रिटायर कर्मचारी हैं। अजय अपने पीछे पत्नी और 6 महीने के बेटे को छोड़ गया है। मासूम से पिता का साया छिन गया है। परिवार की बेबसी देखकर पूरे गांव में शोक की लहर है।

 

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : ट्रक चलाकर पालता था परिवार, बीच सड़क पलटा; पसरा मातम

दो हफ्तों में तीसरी मौत

विदित रहे कि, पिछले दो हफ्तों में यह तीसरा ऐसा मामला है कि करंट लगने के कारण बिजली कर्मी की मौत हुई है। अजय से पहले शिमला के शोघी में बिजली लाइन पर ट्रांसफॉर्मर का जिओ स्विट खोलते हुए करंट लगने के कारण एक आउटसोर्स कर्मचारी सुशील की मौत हो गई थी। इसके अलावा हमीरपुर के सुजानपुर में भी फ्यूज लगाते वक्त एक लाइनमैन पंकेश की करंट लगने के कारण मौत हो गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख