#हादसा
March 3, 2025
हिमाचल: ट्रक चलाकर पालता था परिवार, बीच सड़क पलटा; पसरा मातम
सेब लेकर फरीदाबाद जाते कंडाघाट में हो गया हादसा
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते प्रदेश भर में वाहन दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। जिस कारण वाहन चालकों की मौत में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। जहां जिले के कंडाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठियोग से फरीदाबाद की ओर सेब लेकर जा रहा ट्रक जैसे ही कालका-शिमला हाईवे पर सुरंग के पास पहुंचा, तो अचानक नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। ट्रक को ठियोग निवासी ओम प्रकाश जो ट्रक का मालिक भी था, चला रहे थे।
यह भी पढ़ें : बहन की डोली उठने से पहले स्वर्ग सिधारा इकलौता भाई, 15 दिन पहले आया था घर
घटना की सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस थाना प्रभारी वीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और दोनों घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर नजदीकी कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : खेत में घास काट रही थी महिला, ऊपर आ गिरी बेकाबू कार; मौके पर स्वर्ग सिधारी
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना ओवरस्पीड, तकनीकी खराबी या खराब मौसम के कारण हो सकती है।
यह भी पढ़ें : ट्रैकिंग के लिए हिमाचल आए 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स लापता, तलाश में जुटी पुलिस
ट्रक चालक ओम प्रकाश की मौत से उनके परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर वाहनों की तेज गति और अनियंत्रित ड्राइविंग के खतरों की ओर इशारा करता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे हाईवे पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।