#यूटिलिटी

June 19, 2025

हिमाचल में कल से भारी बारिश का होगा आगाज, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

दो से तीन दिन में हिमाचल में दस्तक देगा मानसून

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम में यह बदलाव कल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आने वाला है। जिसका असर पहाड़ों पर अधिक रहेगा।


मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण.पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में 21 से 25 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि निचले पहाड़ी, मैदानी और मध्य पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

 

यह भी पढ़ें : 19 तारीख बीत गई... HRTC पेंशनरों को कब मिलेगी पेंशन, सीएम सुक्खू याद करें अपना वादा

25 जून तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 25 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान 20, 21, 23 और 24 जून को प्रदेश के कई स्थानों पर तथा 22 और 25 जून को अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको देखते हुए विभाग ने 21 व 24 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जबकि 22, 23 व 25 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के विक्रांत नोलू गैंग का पर्दाफाश- चिट्टा स्पलाई कर उजाड़ रहे थे कई घर, पांच हुए गिरफ्तार

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 21 से 23 जून के बीच प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व सिरमौर जिला में भारी  बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शिमला, सोलन व मंडी के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।  वहीं 27 जून से 3 जुलाई के दौरान प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा निचले पहाड़ी मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में एक.दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा टिप्पर, 6 माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया; पत्नी बेसुध

दो दिन में हिमाचल में प्रवेश करेगा मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो हिमाचल में अगले दो से तीन दिन के भीतर मानसून भी दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण.पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। ऐसा हुआ तो इस बार चार से पांच दिन पहले मानसून हिमाचल पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोन से पढ़ाई कर राजसी ने क्वालीफाई किया NEET, डॉक्टर बनने का है सपना

हालांकि हिमाचल में मानसून के प्रवेश करने की सही तिथि 25 जून है, साल 2024 में मानसून दो दिन की देरी से 27 जून को पहुंचा था। इस बार मानसून थोड़ा जल्दी प्रवेश करेगा। प्रदेश में मानसून की एंट्री से पहले भी अच्छी बारिश हो रही है। इससे तापमान में भी कमी आई है और पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है।

प्रदेश में पर्यटकों की आई बाढ़

प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जबकि हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से यहां का तापमान कूल कूल हो गया है। जिसके चलते प्रदेश में सैलानियों की बाढ़ आ गई है। भारी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक छा गई है। अधिकतर सैलानी कुल्लू मनाली रोहतांग, और बारालाचा दर्रा में पहुंच कर मस्ती करते दिख रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख