#अपराध
June 19, 2025
हिमाचल के विक्रांत नोलू गैंग का पर्दाफाश- चिट्टा स्पलाई कर उजाड़ रहे थे कई घर, पांच हुए गिरफ्तार
अभी इस गैंग के और भी लोगों की होंगी गिरफ्तारियां
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों ने अपने अलग-अलग गैंग बनाए हुए हैं। पिछले कुछ समय में पुलिस टीम ने नशा तस्करी के कई बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इसी कड़ी में अब पुलिस टीम ने एक और चिट्टा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस टीम ने शिमला के जुब्बल क्षेत्र में विक्रांत नोलू गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम को ये सफलता सलाखों के पीछे बैठे इसी गैंग के गुर्गों से पूछताछ के आधार पर मिली है। पुलिस टीम ने अभी तक इस गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी युवक जुब्बल के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
जानकारी के अनुसार, बीती 10 जून को रोहड़ू उपमंडल की पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खड़ापत्थर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों हो रही हैं। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
इसी दैरान पुलिस टीम ने एक कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार दोनों युवकों के चेहरे का रंग उड़ गाय। ऐसे में पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली और उनके कब्जे से 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार दोनों युवकों विक्रांत और मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस टीम द्वारा दोनों से पूछताछ कर उनके गिरोह का पता लगाया गया। इसी के आधार पर बीते कल पुलिस टीम ने इस गिरोह के तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है- जिनमें रजत, योगेश और नीतीश शामिल है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि जांच में पाया गया है कि ये पांचों युवक क्षेत्र में चिट्टे का गिरोह चला रहे थे। यह सभी आरोपी आदतन नशाखोर हैं और पिछले काफी समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अभी इस गैंग से जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है। अभी इस गैंग के और गुर्गे अरेस्ट होने की उम्मीद है। पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करी के इस गिरोह को गहनता से खंगाला जा रहा है।