#हादसा
June 19, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरा टिप्पर, 6 माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया; पत्नी बेसुध
जिस टिप्पर को चलाकर पालता था परिवार, उसी ने छीन लिए प्राण
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इन घटनाओं में लगातार कीमती जानें जा रही हैं। ताजा मामला मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल से सामने आया है, जहां बीती देर रात ब्रह्मफाल्ड क्षेत्र में एक टिपर अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने परिवार को कभी ना भरने वाले जख्म दिए हैं।
मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय जीवन लाल पुत्र सूरत राम निवासी कलोगा तहसील धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है। बड़ी बात यह है कि इस दिल को दहला देने वाले हादसे ने एक छह माह के मासूम से उसके पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया है। मृतक जीवन के घर में उसकी पत्नी के अलावा छह माह का बच्चा है। इस हादसे के बाद जहां पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार जीवन लाल अपने टिप्पर में रेत-बजरी भर कर उसकी सप्लाई करने निकला था। जब वह ब्रह्मफाल्ड पहुंचा तो एक मोड़ पर टिप्पर हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि जीवन जब वाहन को मोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक टिप्पर पीछे की ओर लुढ़क गया और 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन गिरने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोग घायल टिप्पर चालक को खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल दम तोड़ चुका था। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जीवन को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल भी घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी संजीव सूद ने
बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मृतक जीवन कुमार अपने पीछे पत्नी और 6 महीने के बच्चे को छोड़ गया है। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।
बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रहे ऐसे हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। कहीं सड़क चौड़ीकरण के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी तो कहीं खराब सड़कों और लापरवाह ड्राइविंग से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रदेश में परिवहन और निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करना अब पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गया है, ताकि इन हादसों पर लगाम लगाई जा सके।