#यूटिलिटी
January 28, 2026
हिमाचल में भारी बर्फबारी : कई इलाकों में स्कूल बंद-बिजली गुल, सैकड़ों पर्यटक गाड़ियों में फंसे
31 जनवरी को एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीती रात मौसम ने अचानक करवट ली और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी तो निचले इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति, चंबा और कुल्लू के दुर्गम इलाकों में भारी हिमपात से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
स्पीति घाटी में रात करीब 10:30 बजे बर्फीला तूफान चला, जिससे तापमान अचानक गिर गया और हालात बेहद कठिन हो गए। मनाली और भरमौर में करीब डेढ़ फुट ताजा बर्फ गिरी है, जबकि रोहतांग दर्रे में दो फुट तक हिमपात रिकॉर्ड किया गया।
केलांग में एक फुट, गोंदला में डेढ़ फुट, नारकंडा में आठ इंच, कुफरी में छह इंच, शिमला के रिज मैदान पर एक इंच और जाखू क्षेत्र में तीन इंच बर्फ जमी है। लगातार बर्फबारी के चलते अपर शिमला, चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के सैकड़ों गांव जिला मुख्यालयों से कट गए हैं।
बर्फ और बारिश के कारण सड़कों पर जबरदस्त फिसलन हो गई है। मनाली में बीती रात एक कार सड़क पर 360 डिग्री तक घूम गई। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर आगे कोई अन्य वाहन नहीं था और सड़क सीधी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने लोगों से बेहद सावधानी बरतने की अपील की है।
शिमला-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कुफरी से फागू के बीच और नारकंडा क्षेत्र में अवरुद्ध है। वहीं ठियोग-रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग खड़ापत्थर में तथा ठियोग-चौपाल मार्ग खिड़की के पास वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। कई ग्रामीण मार्गों पर भी यातायात ठप पड़ा है।
प्रदेशभर में मौसम की मार से बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। 850 से अधिक सड़कें बंद हैं और 3200 से ज्यादा बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हो चुके हैं। इससे सैकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से करीब 1500 ट्रांसफॉर्मर पिछले छह दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बर्फबारी से किसान, बागवान और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। सेब उत्पादक बागवानों के लिए यह बर्फबारी बेहद फायदेमंद मानी जा रही है। पर्यटन स्थलों पर ताजा बर्फ की चादर बिछने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीते एक सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं और बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज कुछ कमजोर पड़ेगा। इसके चलते आज और कल केवल अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
30 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन 31 जनवरी को एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से एक फरवरी से दो फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। खासतौर पर एक फरवरी को ज्यादा क्षेत्रों में मौसम का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कुल्लू जिला प्रशासन ने एहतियातन आज भी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है। बंजार, कुल्लू और मनाली डिवीजन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इससे पहले बीते दिन भी उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने खराब मौसम को देखते हुए अवकाश के आदेश जारी किए थे।
फिलहाल, प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और सड़कों की बहाली व बिजली आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास जारी हैं। लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम को देखते हुए पूरी सावधानी बरतें।