#अपराध
January 27, 2026
शिमला में रहने वाला कश्मीरी बोला- कश्मीर पाकिस्तान का है, "हिन्दुस्तान जिंदाबाद" नहीं बोलूंगा
संजौली के होटल से सामने आया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेश आई एक घटना ने सोशल मीडिया पर सबक ध्यान केंद्रित किया है। एक वायरल वीडियो में कश्मीरी व्यक्ति राष्ट्रीय नारों को लेकर टिप्पणी करता है और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताना है। जिसके बाद न सिर्फ प्रशासन बल्कि राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी हलचल पैदा हो गई है।
यह वीडियो शिमला के उपनगर संजौली स्थित एक होटल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे होटल की रिसेप्शन पर हुई बातचीत को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया गया।
वीडियो करीब 1 मिनट 52 सेकेंड का है, जिसमें एक कश्मीरी व्यक्ति “जय हिंद” और “भारत माता की जय” बोलने से इनकार करता नजर आ रहा है। बातचीत के दौरान वह कश्मीर को भारत से अलग बताते हुए पाकिस्तान का हिस्सा कहता दिखाई देता है।
वीडियो में होटल का एक कर्मचारी व्यक्ति से सवाल करता है कि वह “जय हिंद” और “भारत माता की जय” क्यों नहीं बोलता। इसके जवाब में वह कहता है कि कश्मीर भारत का नहीं है और पाकिस्तान का है।
शिमला में कश्मीरी व्यक्ति के वीडियो पर बवाल:कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया; भारत माता की जय बोलने से मुकरा pic.twitter.com/3Xo1fkTzgI
— kajol chauhan (@THEKAYCEEvoice1) January 27, 2026
होटल कर्मी को कश्मीरी कहता है कि आप पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं बोलते, जिस पर कर्मचारी पाकिस्तान जिंदाबाद बोलते हुए कहा है कि इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है । मगर, तुम हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलो। बातचीत आगे बढ़ती है तो कश्मीरी खुद को मुसलमान बताते हुए इन नारों को बोलने से इनकार करता है और अंत में होटल की रिसेप्शन से चला जाता है। यह वीडियो अब अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो चुका है।
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति संजौली क्षेत्र में एलपीजी सिलेंडरों की ढुलाई का काम करता है और कई वर्षों से शिमला में ही रहकर मजदूरी कर रहा है। शिमला में बड़ी संख्या में कश्मीरी मजदूर विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद इस व्यक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी हिमाचल ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि भारत में रहकर इस तरह की बातें करना बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर संगठन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
वहीं, दूसरी ओर संजौली पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी गतिविधियां तेज मानी जा रही है। पुलिस वीडियो की सत्यता और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है।
बता दें कि कुछ समय पहले भी शिमला में सिलेंडर ढुलाई का काम करने वाले युवक ने अपने स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था। जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने उसका स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लिया। शख्स अनंतनाग (कश्मीर) का रहने वाला आदिल मगरे था। जिसके बाद इस पूरे मामले में भी खूब बवाल कटा था।