#विविध
January 27, 2026
हिमाचल में भारी बर्फबारी का असर: कई जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल- आज करनी पड़ी आधी छुट्टी
लाहौल-स्पीति में हिमपात से बिगड़े हालात, शिक्षण संस्थान बंद
शेयर करें:

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने एक बार फिर जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर जनजातीय क्षेत्रों तक बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है, जिससे तापमान गिर गया है और आवाजाही मुश्किल होती जा रही है। इसी बीच जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है।
मौसम के कड़े तेवरों को देखते हुए जिला प्रशासन ने उपमंडल लाहौल और उदयपुर में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। भारी बर्फबारी के चलते छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आज यानी 27 जनवरी को शिक्षण संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं 28 जनवरी को स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे।
लगातार बर्फबारी और बिगड़ते मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। आम लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बता दें कि कुल्लू और मनाली में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। खासकर मनाली के सोलंग नाला इलाके में सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी और 11 बजे तक यहां एक फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी थी। इसी के साथ अटल टनल के दोनों छोर पर भी काफी बर्फबारी हुई है। इस वजह से मनाली से लाहौल का संपर्क कट गया है।
बीते दिन ही BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) ने केलांग से मनाली जाने वाली सड़क से बर्फ हटाई थी और फोर बाय फोर वाहनों को जाने की इजाजत दी गई थी। लेकिन मंगलवार सुबह हुई बर्फबारी की वजह से यह सड़क फिर से बंद कर दी गई है।
कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बर्फबारी की वजह से मंगलवार को स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।