#यूटिलिटी

February 9, 2025

हिमाचल: सरकार की इस स्कीम को अपनाओ-जिंदगी भर बिजली बिल से छुटकारा पाओ

पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना में बेच भी सकेंगे बिजली

शेयर करें:

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते बिजली के बिलों से छुटकारा पाने का समय आ गया है। अगर आप भी हमेशा के लिए बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो केंद्र की मोदी सरकार की इस स्कीम को अपना लो। मोदी सरकार की इस योजना से लोगों को हमेशा के लिए बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा, इतना ही नहीं इससे आपको आमदनी भी होगी।

पैसे भी कमा सकेंगे लोग

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना को लांच किया था। इस योजना में जहां लोगों को 300 यूनिट तक बिजली मिलेगी, वहीं सरकार इस योजना में घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सब्सिडी भी देगी। सरकार की इस योजना से आपके घर के बिजली बिल की समस्या भी दूर हो जाएगी और आप अतिरिक्त बिजली बेच कर मुनाफा भी कमा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैंक में महिला ने गिरवी रखा नकली सोना, लाखों का लोन लेकर लूटी मौज

एक करोड़ घरों में सोलन पैनल लगाने का लक्ष्य

केंद्र सरकार इस योजना  पर 75021 करोड़ खर्च करने करेगी। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अभियान से 1 करोड़ घरों को रोशन किया जाएगा। उन्हें तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे एक करोड़ परिवारों की सालाना 15 हजार रुपए की बचत होगी। सरप्लस बिजली अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कम्पनियों को बेच कर आय अर्जित की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चंद दिनों में उजड़ गया परिवार, बेटी के बाद अब घर से उठेगी मां की अर्थी

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी एनपीआईए और राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों एसआईए की ओर से कार्यान्वित किया जाएगा। इस योजना में लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगाकर सरकार को बिजली बेच भी सकते हैं। 

कितने किलोवाट का संयंत्र कितनी बिजली करता है पैदा

  • 1 किलोवाट का सयंत्र 150 किलोवाट तक बिजली पैदा कर सकता है।
  • 2 से 3 किलोवाट का प्लांट 150 से 300 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।
  • 3 किलोवाट का संयत्र 300 से अधिक यूनिट तक बिजली उत्पन्न कर सकता है।

सरकार कितनी दे रही सब्सिडी

इस योजना के लिए सरकार 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है। जिसके अनुसार सरकार 2 किलोवाट का संयंत्र लगाने पर 30 हजार रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी देती है।
वहीं 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्‍यादा पर 78000 तक की सब्सिडी देती है। सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में आती है।

 

यह भी पढ़ें : क्यों खर्च नहीं हुआ सरकारी पैसा? CM सुक्खू ने मांगी रिपोर्ट- यहां जानें पूरा मामला

6 लाख रुपए तक मिलेगी लोन की सुविधा

सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। पंजाब नेशनल बैंक मंडी सर्कल द्वारा आयोजित किए दो दिवसीय होम लोन एंड पीएम सूर्य घर एक्सपो में पीएनबी के प्रमुख जिला प्रबंधक अमित कुमार और मुख्य प्रबंधक कौशल शर्मा ने बताया कि योजना के तहत 3 किलोवाट तक का प्लांट लगाने के लिए 2 लाख रुपए का लोन और 10 किलोवाट के प्लांट के लिए 6 लाख रुपए तक लोन की सुविधा दी जा रही है। खास बात ये है कि इसमें इनकम का कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अब वर्दी में स्कूल आएंगे सरकारी टीचर्स, ये रहेगा ड्रेस कोड

बिना पैसे लगाए भी लगा सकते हैं प्लांट

केंद्र सरकार की न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने इस स्कीम में लोगों को सोलर प्लांट लगाने को दो ऑप्शन दिए हैं। पहले ऑप्शन में सोलर प्लांट लगाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। थर्ड पार्टी आपके घर में सोलर प्लांट लगाएगी, लेकिन प्लांट के तैयार होने के बाद जितनी बिजली आप इससे इस्तेमाल करेंगे, उतना बिल आपको देना होगा। दूसरे ऑप्शन में डिस्कॉम या राज्य सरकार से नामित संस्थाएं आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी।

कैसे करना है आवेदन

सबसे पहले आधिकारीक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर और होम पेज पर Apply For Rooftop Solar के आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें और रजिस्ट्रेशन करें।

ये दस्तावेज होना जरूरी

  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • मूलनिवास सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट फोटो
  • राशन कार्ड

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख