#अपराध
February 9, 2025
हिमाचल : चंद दिनों में उजड़ गया परिवार, बेटी के बाद अब घर से उठेगी मां की अर्थी
बेटी को खोने के दुख में मां ने जीवनलीला की समाप्त
शेयर करें:
सिरमौर। कहते हैं एक मां के लिए अपने बच्चे ही सब कुछ होते हैं। बच्चों को खोने का दर्द मां के लिए असहलनीय होता है। बहुत बार ऐसा होता है बच्चे की मौत के बाद मां बेसुध हो जाती है या फिर कई बार तो अपने प्राण तक त्याग देती है। ऐसा ही एक दुखद मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है- जहां चंद दिनों एक परिवार उजड़ गया है।
यहां नाहन के उपरली टोली क्षेत्र में 36 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। दुखद बात यह है कि अभी 20 दिन पहले ही महिला की बेटी ने भी फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु; मची चीख-पुकार
दोनों ने की आत्महत्या
मां-बेटी की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और मृतका का पति गहरे सदमे में है। एक ही परिवार में महज 20 दिनों के अदंर दूसरे आत्महत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामले की सूचना बीते कल गुन्नूघाट पुलिस चौकी को मिली। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका की पहचान कल्पना पत्नी शिवा जोशी के रूप में हुई है। यह परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। मगर पिछले काफी समय से यह लोग नाहन में किराए के मकान में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि बीती 20 जनवरी को कल्पना की 14 साल की बेटी ने आत्महत्या कर ली थी। बेटी की मौत के बाद कल्पना बहुत दुखी थी। माना जा रहा है कि बेटी के दुख में कल्पना ने ये खौफनाक कदम उठाया है मगर अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है कि ऐसा क्या दुख था मां-बेटी को कि उन्हें आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठाना पड़ा।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।