#अपराध

February 9, 2025

हिमाचल : बैंक में महिला ने गिरवी रखा नकली सोना, लाखों का लोन लेकर लूटी मौज

महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के धोखाधड़ी-ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। आए दिन ऐसे कई अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं- जिसमें शातिर नए-नए हथकंडे अपनाकर जालसाजी कर रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है- जहां पर महिला समेत तीन लोगों ने एक नामी बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।

बैंक से धोखाधड़ी

दरअसल, एक्सिस बैंक में शातिरों ने नकली सोना गिरवी रख कर करीब 14.28 लाख रुपए का ऋण ले लिया है। मामले की शिकायत एक्सिस बैंक कुल्लू शाखा के संचालन प्रबंधक ने दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, पांच जिलों के लिए अगले चार दिन कठिन

बैंक से लिया 14.28 लाख का ऋण

शिकायतकर्ता ने बताया कि साल 2023 में एक महिला सहित तीन लोगों ने उनके बैंक से 14.28 लाख रुपए का ऋण लिया है। जिसकी एवज में उन लोगों ने बैंक के पास सोना गिरवी रखा था- जो कि नकली निकला है। उन्होंने बताया कि बैंक से तीनों लोगों ने अलग-अलग लोन की रकम ली है और मौज कर रहे हैं।

किसने कितना लिया लोन?

  • हरिराम निवासी जाणा, कुल्लू- 5,37,700 रुपए
  • ठाकुर दास निवासी जरोल, कुल्लू- 3,58,600 रुपए
  • लता देवी निवासी दलाशनी, कुल्लू- 5,32,400 रुपए

यह भी पढ़ें : चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालु ने चढ़ाया चांदी का तस्का, पहले भेंट किए थे बर्तन

बैंक में गिरवी रखा नकली सोना

लोन के पैसे वापस करने की निर्धारित अंतिम तिथि के बाद भी इन तीनों ने बैंक को पैसे वापस नहीं लौटाए। ऐसे में बैंक प्रबंधन की ओर से उसे कई बार नोटिस जारी किया गया। मगर इनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसी के चलते बैंक ने तीनों शातिरों द्वारा जमा करवाए सोने की ऑडिट जांच की। जांच में पाया गया कि तीनों लोगों ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। तीनों लोगों ने लोन लेने के लिए नकली सोने का इस्तेमाल किया था।

महिला समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए ASP कुल्लू संजीव चौहान ने बताय पुलिस टीम द्वारा मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बैंक संचालन प्रबंधक की शिकायत के आधार पर महिला समेत तीनों लोगों के खिालफ BNS की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक ऐसा शिव मंदिर- जहां पाताल में धंस रहा है शिवलिंग

आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा एक मामला शिमला के ग्रामीण बैंक से मामला सामने आया था। जहां पर ग्रामीण बैंक में एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का लोन ले लिया। इतना ही नहीं व्यक्ति ने जिस व्यक्ति को गारंटर बनाया था- उसने भी राजस्व दस्तावेज झूठे जमा करवाए थे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख