#यूटिलिटी
July 11, 2025
हिमाचल में कब से शुरू हो रही मानसून की छुट्टियां, शिक्षा बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल; चेतावनी भी दी
शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बीच जारी किया छुट्टियों का शेड्यूल
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के चलते नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं भूस्खलन और बादल फटने से 200 से अधिक सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई है। इस सब के बीच अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड ने चेतावनी भी दी है कि अगर स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई समय सारिणी का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने प्रदेश के सभी ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन और विशेष क्षेत्रों जिसमें अत्याधिक भारी बारिश या भारी गमी पड़ती है जैसे कुल्लू, नालागढ़, पांवटा साहिब आदि के स्कूलों के लिए मानसून अवकाश की तिथियां घोषित की गई हैं। शिक्षा बोर्ड ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है और स्कूलों को सख्त हिदायत दी है कि जारी की गई समय सारिणी का कढ़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका
शिक्षा बोर्ड का कहना है कि मौसम को ध्यान में रखकर मानसून छुट्टियों का शेड्यूल बनाया गया है। शिक्षा बोर्ड ने इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कोई स्कूल मानसून की छुट्टियों के शेड्यूल का पालन नहीं करता है और अपनी मनमानी करते हुए स्कूल को खोलता है और कोई हादसा हो जाता है, तो उस स्थिति में उस हादसे की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी।
शिक्षा बोर्ड का कहना है कि मानसून सीजन अपने चरम पर है। ऐसे में भारी बरसात के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं या रास्तों पर मिट्टी के चलते फिलसल बढ़ गई है। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखकर शिक्षा बोर्ड ने मानसून की छुट्टियों का शेड्युल जारी किया है। इसके बावजूद अगर कोई स्कूल छुट्टियों में भी खुला रहता है तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोई भी हादसा होने पर स्कूल प्रशासन की जवाबदेही होगी।
शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कल यानी 12 जुलाई से छुट्टियां दी गई हैं। यह छुट्टियां आगामी 12 अगस्त 2025 तक रहेंगी। यानी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कल से एक माह की छुट्टियां शुरू हो रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप ने खो दिया इकलौता बेटा, 10 साल थी उम्र; रात को सोते समय हो गई अनहोनी
इसी तरह से जिला कुल्लू में सभी स्कूलों में 20 जुलाई 2025 से छुट्टियां शुरू होंगी, जो आगामी 12 अगस्त 2025 तक चलेंगी। यानी कुल्लू जिला के सभी स्कूलों में 24 दिन की मानसून छुट्टियां रहेंगी। वहीं शीतकालीन स्कूलों में 7 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक छुट्टियां रहेंगी। जबकि अत्याधिक गर्मी वाले क्षेत्र जैसे नालागढ़, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, पांवटा साहिब, ऊना और अंब क्षेत्र मं 3 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक छुट्टियां होंगी।