#विविध

July 11, 2025

सावधान हिमाचल ! फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट- 3 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

अंधेरे में 250 गांव, 1198 घरों को नुकसान

शेयर करें:

Yellow Alert Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई है। मगर प्रदेश के कई जिलों में अभी भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। बीते कल धर्मशाला में दोपहर के समय मूसलाधार बारिश हुई, लेकिन शाम तक मौसम फिर साफ हो गया। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है।

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे मंडी, शिमला और सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज इन तीनों जिलों के लिए भारी हो सकते हैं। जबकि, अन्य जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : आपदा से घिरे हिमाचल को एक और झटका : सुबह-सवेरे डोली धरती, घरों से बाहर भागे लोग

ज्यादातर इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, कल और 13 जुलाई को भी चार जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं- जिसमें मंडी, कुल्लू, सिरमौर और शिमला शामिल है। सोमवार को सिर्फ बादल छाए रहेंगे, लेकिन मंगलवार सूबे के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं।

207 सड़कें अभी भी बंद

हिमाचल में इस बार मानसून कहर बन कर बरपा है। मानसून सीजन को शुरू हुए अभी महीना भी नहीं हुआ है और भारी बारिश से हुई तबाही ने कई गांवों का नामोनिशान ही मिटा दिया है। भारी बारिश से 749 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति नष्ट हो गई है। प्रदेशभर में 207 सड़कें बंद हो गई हैं- जिनमें से 134 सड़कें तो सिर्फ मंडी जिले में बंद हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू का ऐलान: आपदा में बेघर हुए लोगों को 'सेटलमेंट पॉलिसी' लाकर फिर से बसाएंगे सरकार

अंधेरे में 250 गांव

वहीं, भारी बारिश के कारण बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी बंद पड़े हुए हैं। जिसके कारण करीब 250 गांव के लोगों को मजबूरन अंधेरे में रहना पड़ रहा है। मलबे के तेज बहाव में 800 से ज्यादा पेयजल स्कीमें भी बह गई हैं। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर पंप हाउस भी बह गए हैं- जिस कारण लोगों को पीने तक को पानी नहीं मिल पा रहा है।

91 लोगों की मौत, 34 लापता

20 जूने से अब तक इस मानसून में हिमाचल में 91 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 34 लोग अभी भी लापता हैं। मंडी जिले में अभी भी 27 लोग लापता हैं और मलबे में उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। मंडी में कुल 1198 घरों को नुकसान हुआ है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख