#हादसा

July 11, 2025

हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका

7 श्रद्धालुओं की हालत बेहद नाजुक- AIIMS में उपचाराधीन

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां बिलासपुर जिले में सुबह तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत 36 श्रद्धालु सवार थे।

गहरी खाई में गिरी बस

बस के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पूरा इलाका लोगों की चीखों से दहल उठा। यह हादसा सुबह करीब 3 बजे पेश आया है- जब बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट- 3 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

गुरु पूर्णिमा पर गए थे पंजाब

जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पंजाब गए हुए थे। हादसा उस वक्त पेश आया जब ये सभी श्रद्धालु निजी बस गुड़िया से वापस हिमाचल आ रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर में नम्होल के पास एक मोड़ पर बस चालक का बस पर से संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

बस में सवार थे 36 श्रद्धालु

हादसे के वक्त बस में कुल 36 श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में करीब 27 लोग घायल हुए हैं। जबकि, 7 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए AIIMS बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : 100 करोड़ का फर्जी कारोबार- GST बचाने के लिए रिश्तेदारों के नाम खोली कंपनियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़

7 की हालत बेहद गंभीर

बताया जा रहा है कि अधिकतर घायल लोग सोलन के दाड़लाघाट के रहने वाले हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया। अभी सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

कैसे पेश आय हादसा?

फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर शुरुआती जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही और अंधेरा माना जा रहा है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। घायलों की हालत में सुधार होने के बाद उनके बयान कलमबद्ध किए जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख