#यूटिलिटी
September 1, 2025
हिमाचल में आज से गैस सिलेंडर हुआ सस्ता ! अब इतने में मिलेगा- जानिए क्या हुए और बदलाव ?
एयर टिकट भी हो सकता है सस्ता !
शेयर करें:
शिमला। देश में सितंबर की दस्तक के साथ कुछ मुख्य बदलाव आज से लागू हो गए हैं। इनका असर हिमाचल प्रदेश पर भी पड़ेगा। इन बदलावों से सिलेंडर, चांदी, SBI क्रेडिट कार्ड जैसी चीजों पर असर पड़ा है। 5 बड़े बदलावों से आपकी जेब पर भी असर पड़ सकता है। आइए इन बदलावों के बारे में जान लेते हैं।
आज से SBI क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव हो गया है। अब उपभोक्ताओं को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट्स और कुछ खास मर्चेंट्स के ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इस फैसले से लाखों यूजर्स प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह-सवेरे पति और बेटे की आंखों के सामने मलबे में दबी महिला, चीख-पुकार से दहला पूरा इलाका
आज पहली सितंबर से सबसे बड़ा बदलाव गैस सिलेंडर को लेकर हुआ है। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 51.50 रुपए सस्ता हो गया है। दिल्ली शहर में इसकी कीमत 1580 रुपए हो गई है। जबकि हिमाचल में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1692 रुपए में मिलेगा। इससे पहले अगस्त माह में इसकी कीमत 1743.50 रुपए थी, जो सितंबर माह में घटकर 1692 रुपए हो गई है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटने से हिमाचल के हजारों उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।
आज से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवाओं को स्पीड पोस्ट के साथ मर्ज कर दिया गया है। आज से सभी रजिस्टर्ड मेल स्पीड पोस्ट के जरिए डिलीवर होंगे और अलग रजिस्टर्ड पोस्ट की केटेगरी खत्म हो जाएगी।
आज से दिल्ली में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दाम 1,308.41 रुपए प्रति किलोलीटर (1000L) घटाकर 90,713.52 प्रति 1000L कर दिए हैं। इस का सीधा असर फ्लाइट के किराए पर पड़ सकता है। आने वाले समय में एयर टिकट सस्ता हो सकता है।
भारतीय मानक ब्यूरो की घोषणा के मुताबिक आज से चांदी के गहनों की हॉल मार्किंग की जाएगी। ये गुणवत्ता नियंत्रण के लिए किया जा रहा है। हॉलमार्किंग से शुद्धता की गारंटी मिलती है। हॉलमार्क साबित करता है कि ज्वेलरी में दी गई चांदी कितनी शुद्ध है।