#हादसा

September 1, 2025

हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही : कई घर टूटे, मलबे में दबे बाप-बेटी समेत तीन

आज दस जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

शेयर करें:

Shimla Father Daughter

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट की चेतावनी के बीच शनिवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई।

बाप-बेटी की मौत

शिमला जिले के जुन्गा में एक दर्दनाक हादसे में मकान जमींदोज होने से बाप-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार निवासी डूबले और उनकी 10 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है। हादसे में कई पालतू मवेशी भी मलबे में दबकर मर गए। वीरेंद्र की पत्नी घर से बाहर थी, जिसके कारण उनकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आज होगी भारी से भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ आने का अलर्ट

कोटखाई और रोहड़ू में भी तबाही

शिमला के कोटखाई क्षेत्र में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिससे एक घर जमींदोज हो गया। इस हादसे में वृद्ध महिला कलावती की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, रोहड़ू उपमंडल के दयार मोली गांव में देर रात भारी भूस्खलन हुआ, जिससे कई घर खतरे की जद में आ गए। एहतियातन चार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

बारिश से शैक्षणिक संस्थान बंद

भारी बारिश और लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। शिमला, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और कुल्लू के बंजार, मनाली व कुल्लू सब-डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, कुल्लू में 2 सितंबर को भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: NHAI ने इस फोरनेल को जारी किए 100 करोड़ रुपए, सुरंग-फ्लाईओवर से होगा पुनर्निर्माण

सड़क नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित

मौसम विभाग ने आज ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंबा, कुल्लू और शिमला जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। लगातार हो रही बारिश का असर सड़क यातायात पर भी गंभीर रूप से पड़ा है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन समेत चार नेशनल हाईवे और 800 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं। इनमें से 600 से ज्यादा सड़कें एक सप्ताह से अवरुद्ध हैं, जिससे हजारों लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।

आम लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

बारिश के चलते गांवों और कस्बों का संपर्क टूट गया है। जरूरी सामान की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। सेब सीजन के बीच सैकड़ों गाड़ियां माल लेकर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। दूसरी ओर, ग्रामीण इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी ठप हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सुबह-सवेरे खाई में गिरी AMBULANCE, मची चीख-पुकार; ड्राइवर के हुए बुरे हाल

बारिश से बिगड़े हालात

लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गंभीर आवश्यकता के बिना यात्रा न करें और नदियों-नालों से दूर रहें। राहत और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं, लेकिन लगातार बारिश से दिक्कतें बढ़ रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख