#हादसा

September 1, 2025

हिमाचल : सुबह-सवेरे पति और बेटे की आंखों के सामने मलबे में दबी महिला, चीख-पुकार से दहला पूरा इलाका

पहाड़ी से एक विशाल चट्टान मकान पर गिरी- नहीं मिला संभलने का मौका

शेयर करें:

Sirmaur Landslide

सिरमौर। हिमाचल में इस बार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है-जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला सिरमौर जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पर भूस्खलन ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है।

भूस्खलन ने छीनी खुशियां

यहां चौरास पंचायत के शाईमी गांव में सोमवार सुबह अचानक हुए भूस्खलन ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। पहाड़ से गिरीं विशाल चट्टानें सीधे गांव के एक मकान पर जा गिरीं। हादसे के समय घर के अंदर मौजूद महिला मलबे में दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही : कई घर टूटे, मलबे में दबे बाप-बेटी समेत तीन

मलबे में दबी महिला, मौत

जानकारी के अनुसार, भूस्खलन की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी कि गांववाले घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते पहाड़ से टूटी चट्टानें मकान को पूरी तरह चकनाचूर कर गईं। इस दौरान महिला का पति घर के बाहर था, जिससे उसकी जान बच गई, जबकि उनका बेटा भी बाल-बाल बच निकला। लेकिन महिला को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिल पाया।

बाहर थे पति और बेटा

हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर जुटे और मलबा हटाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई, जिसके बाद राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती, तबाही का मंजर याद कर नहीं थम रहे आंसू

जमीन खिसकने का खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में जमीन खिसकने का खतरा बना हुआ है। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि प्रभावित परिवार को तुरंत सहायता दी जाए और जोखिम वाले घरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए।

 

यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि पहाड़ी इलाकों में बरसात के दौरान जरा सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है। फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्र के अन्य परिवारों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आज होगी भारी से भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ आने का अलर्ट

6 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जिसका अर्थ है कि यहां जान-माल को नुकसान पहुंचाने वाली वर्षा हो सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख