#यूटिलिटी

February 12, 2025

हिमाचल: इतनी छुट्टियां देंगे तो स्कूल कब खुलेंगे ? DC को मिलेगी 40 और छुट्टियों की पावर

शिक्षक संघ विरोध में, जल्द जारी होगा छुट्टियों का नया शेड्यूल

शेयर करें:

Himachal School Holidays

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन जल्द ही स्कूली शिक्षा पर 'ब्रेक' लगाने वाला साबित हो सकता है। राज्य के समर और विंटर स्कूलों में 52-52 दिन की फिक्स छुट्टियों के अलावा सरकार DC को 40 और वेरिएबल छुट्टियों का अधिकार देने जा रही है।

हिमाचल सरकार का कैलेंडर

हिमाचल सरकार के नए अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 31 छुट्टियां सरकारी हैं। रविवार की 52 छुट्टियों को भी इसमें जोड़ लें तो कुल 123 छुट्टियां यहीं हो जाती हैं। 42 दिन का विंटर ब्रेक और 25 दिन का मॉनसून ब्रेक अलग से हैं।

यह भी पढ़ें : स्वर्ग प्रवास से लौटे देवता, कंगना ने लिया कार्तिक स्वामी का आशीर्वाद

कैसे हो सकेगी पढ़ाई?

सवाल यह है कि आखिर 135 दिन स्कूल न खेलने पर साल के बाकी दिनों में बच्चों की पढ़ाई कैसे हो सकेगी ? राज्य शिक्षक संघ इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार के व्यवस्था परिवर्तन का विरोध कर रहा है। फिर भी राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग छुट्टियों का नया शेड्यूल जारी करने जा रही है। माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के विदेश से लौटते ही छुट्टियों के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा।

यह है छुट्टियों का पूरा गणित

सुक्खू सरकार राज्य के समर क्लोजिंग स्कूलों में 40 से ज्यादा छुट्टियों का अधिकार DC को देने की सोच रही है। राज्य के विंटर और समर स्कूलों में 52-52 दिन की छुट्टियां फिक्स हैं। इसके बाद DC को मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए 40 दिन की अलग से छुट्टियां देने का अधिकार होगा। इसके अलावा DC को समर क्लोजिंग स्कूलों में 7 दिन का विंटर ब्रेक देने का भी अधिकार मिलेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में खुशी-खुशी मंदिर जा रहा थे पति-पत्नी, रास्ते में हो गया अपशकुन

जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ने पर विंटर ब्रेक दिया जाएगा। इसी तरह समर क्लोजिंग स्कूलों में फेस्टिवल ब्रेक 5 दिन का होगा। यह ब्रेक कुल्लू को छोड़कर अन्य जिलों को मिलेगा। इनमें दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के बाद 3 दिन की छुट्टी होगी। वहीं कुल्लू में 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक दशहरा के दौरान मिलेगा।

टीचरों को है ऐतराज

हिमाचल के टीचरों को सबसे ज्यादा ऐतराज सरकार की फ्लैक्सिबल छुट्टियों को लेकर है। वजह साफ है कि जब स्कूलों में इतनी ज्यादा छुट्टियां होंगी तो कोर्स पूरा कराने का दबाव टीचरों पर होगा। साथ ही अच्छे रिजल्ट का भी, जो कि शिक्षकों की वेतन वृद्धि का एक बड़ा निर्धारक है। लेकिन सुक्खू सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के अनुसार चलें तो शिक्षकों को कोर्स पूरा करने के लिए सालभर में 200 दिन से भी कम मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में पड़ी मिली व्यक्ति की देह, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

समर क्लोजिंग स्कूलों का शेड्यूल

समर क्लोजिंग स्कूलों में समर और मॉनसून ब्रेक 40 दिन का मिलेगा। इनमें रिजल्ट के बाद कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। 15 से 20 दिन का समर ब्रेक संबंधित जिलों के DC करेंगे। 20 से 25 दिन का मानसून ब्रेक भी DC करेंगे। संबंधित DC मौसम और प्राकृतिक आपदा हुए छुट्टियां कम-ज्यादा कर सकेंगे। मगर यह ध्यान रखना होगा कि यह छुट्टियां 40 दिन से ज्यादा की न हो। विंटर ब्रेक 7 दिन का मिलेगा। इसे भी संबंधित DC मौसम को देखते हुए करेंगे। फेस्टिवल ब्रेक 5 दिन का होगा। यह ब्रेक कुल्लू को छोड़कर अन्य जिलों को मिलेगा। इनमें दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के बाद 3 दिन की छुट्टी होगी। वहीं, कुल्लू में 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक दशहरा के दौरान मिलेगा।

विंटर क्लोजिंग स्कूलों का शेड्यूल

विंटर क्लोजिंग स्कूलों में सात दिन का मानसून ब्रेक DC तय करेंगे। इनमें 3 दिन का फेस्टिवल ब्रेक मिलेगा। यह दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के बाद 1 दिन के लिए मिलेगा। इसी तरह विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 42 दिन का विंटर ब्रेक 1 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में था परिवार, दो दिन बाद मिली देह

जिलावार विंटर और समर ब्रेक

शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के ज्यादातर स्कूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में आते है। विंटर क्लोजिंग स्कूलों में अभी अभी 42 दिन का विंटर ब्रेक। 5 दिन की फेस्टिवल और 5 दिन का मानसून ब्रेक जुलाई के आखिरी सप्ताह में मिलता है। कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, सोलन, सिरमौर के ज्यादातर स्कूल समर क्लोजिंग में आते है। समर क्लोजिंग स्कूलों में परीक्षा के बाद 5 दिन की छुट्टी और फिर 42 दिन का समर वेकेशन और 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक मिलता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख