#अपराध
February 12, 2025
हिमाचल : जंगल में पड़ी मिली व्यक्ति की देह, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी
नहीं हो पाई व्यक्ति की पहचान
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, मौके पक पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम इस संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। जंगल में व्यक्ति की देह मिलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है।
साथ ही जंगल के आसपास के क्षेत्रों को भी खंगाल रही है। मगर किसी को भी मृतक के बारे में कोई जानकरी नहीं है। फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।