#यूटिलिटी
August 10, 2025
बैंक में 50 हजार से कम पैसा रखने पर बढ़ जाएंगी दिक्कतें, हिमाचलियों को भी झटका- जानें
देनी पड़ सकती है पेनल्टी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में किस बैंक ने कितना मिनिमम एवरेज बैलेंस लागू किया है, आपके लिए ये जानना इसलिए आवश्यक हो जाता है क्योंकि ये सीधा आपके पैसे पर असर डालता है। अगर आप मिनिमम एवरेज बैलेंस को मेंटेन नहीं करेंगे तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
ICICI बैंक ने अपने सेविंग्स खाते के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की नई राशि जनता के सामने रखी है। ये राशि एक ही बार में 5 गुना बढ़ा दी गई है। लोग बैंक के इस नए फैसले से हैरान हैं। आप भी इस राशि को जानकर चौंक जाएंगे। ये राशि इतनी ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर लोग इस बैंक को अमीरों का बैंक कह रहे हैं।
बैंक ने अपने मिनिमम एवरेज बैलेंस को बढ़ा दिया है। इसके मुताबिक अब मेट्रो और अर्बन एरिया में रहने वालों को अपने अकाउंट में हर महीने 50,000 रुपये रखने ही होंगे। ये राशि पहले 10,000 थी। इसे सीधे 5 गुना बढ़ा दिया गया है। बात करें सेमी-अर्बन इलाकों की तो ये राशि 5,000 से बढ़ाकर 25,000 कर दी गई है। ग्रामीण इलाकों में इसे 5,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया है।
आइए अब जानते हैं कौन से बैंक का मिनिमम एवरेज बैलेंस कितना है।
जून 2025 में केनरा बैंक ने अपने सभी सेविंग, सैलरी व NRI अकाउंट्स से एवरेज मंथली बैलेंस के नियम को हटा दिया है।
इस साल की 7 जुलाई को इंडियन बैंक ने अपनी पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके तहत इंडियन बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस की शर्त को खत्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल की थाली में छिपी संस्कृति: ये तीन चीजें सिर्फ स्वाद नहीं, परंपरा भी हैं
1 जुलाई 2025 को पंजाब नेशनल बैंक ने भी ये फैसला लिया कि वो ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की शर्त को खत्म कर देगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 1 जुलाई से अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया है। हालांकि प्रीमियम खातों के ग्राहकों के लिए एक निश्चित राशि रखी गई है।
इस बैंक में अर्बन एरिया के ग्राहकों के लिए 10,000 का एवरेज मंथली बैलेंस बनाए रखना होता है। सेमी अर्बन के लिए ये राशि 5,000 रखी गई है। रूरल इलाकों में इसे 2,500 रखा गया है। अर्बन एरिया में इसके लिए 600 रुपयों की पेनल्टी रखी गई है। सेमी अर्बन और रूरल एरिया में इसे 300 रुपये रखा गया है।
इस बैंक के जो ग्राहक सेमी-अर्बन या ग्रामीण क्षेत्रों में अपना खाता रखते हैं, उन्हें एवरेज मंथली बैलेंस 10,000 रुपये रखना जरूरी है। अगर इतना बैलेंस नहीं रखा गया तो जितना अमाउंट कम होगा, बैंक उस पर 6 प्रतिशत पेनल्टी लगाएगा। नए नियमों के मुताबिक बैंक अभी ज्यादा से ज्यादा 600 रुपये पेनल्टी लगा रहा है।
आखिर में बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की। तो SBI ने 5 साल पहले ही मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया था।