#यूटिलिटी

August 10, 2025

हिमाचल के हाइवे नहीं है सेफ- कभी भी दरक जाते हैं पहाड़, ये नंबर बचा सकता है आपका जीवन

पेट्रोल खत्म होने पर ना घबराएं

शेयर करें:

National Highway Helpline Number

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कई नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ है। ये जितने मददगार साबित हुए हैं, ये उतने ही खतरनाक भी हैं। खासकर हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में नेशनल हाइवे पर ज्यादा और अलग तरह की मुश्किलें हो सकती हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि जब आप नेशनल हाइवे पर किसी मुश्किल में फंस जाएं तो आपको क्या करना है।

टोल फ्री नंबर करेगा मदद

भारत सरकार ने नेशनल हाइवे के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है। ये हेल्पलाइन नंबर किसी भी नेशनल हाइवे पर सफर कर रही जनता की मदद के लिए है। चाहे दिन हो या रात, किसी भी समय आप इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। टोल फ्री यानी जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। अगर आप किसी भी समय किसी भी समस्या में हैं तो आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल करना है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में SIM से हेराफेरी कर रहे लोग, कहीं आपको भी ना लग जाए चपत, रहें सतर्क

किस नंबर पर करना है कॉल ?

नेशनल हाइवे पर सफर करते वक्त कोई भी घटना होने पर घबराएं नहीं। आपको सिर्फ हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करना है, अपनी समस्या बतानी है और तुरंत आपके पास मदद पहुंच जाएगी। ये नंबर खास तौर पर नेशनल हाइवे पर किसी भी तरह की एमरजेंसी के लिए बनाया गया है। ये हेल्पलाइन नंबर 24*7 यानी 24 घंटे सातों दिन सेवा में रहता है यानी ये हर पल जनता की मदद के लिए डायल किया जा सकता है। ध्यान रखें ये हेल्पलाइन नंबर 1033 है।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल की थाली में छिपी संस्कृति: ये तीन चीजें सिर्फ स्वाद नहीं, परंपरा भी हैं

कब करें कॉल ?

  • जब गाड़ी खराब हो जाए।
  • गाड़ी से कोई दुर्घटना हो जाए।
  • गाड़ी का पेट्रोल या डीजल खत्म हो जाए।
  • कोई भी अन्य रुकावट या समस्या।
  • गाड़ी को टो करवाना हो।

ये भी पढ़ें: ये हैं हिमाचल के 3 बड़े कॉमिडियन, पहाड़ी चुटकुले सुन घर से दूर बैठे लोगों को याद आ जाते हैं अपने

अगर फोन ही खराब हो जाए ?

अब आप ये जानते हैं कि जब नेशनल हाइवे पर कोई समस्या आए तो आपको एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है लेकिन अगर आपका फोन बंद हो जाए या उसमें सिग्नल ना आए तो आपको क्या करना है। ऐसे में आपको हाइवे पर थोड़े-थोड़े फासले पर फोन बूथ मिलेंगे। इस फोन का इस्तेमाल कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं। कॉल के बाद आपकी लोकेशन को ट्रेस कर जल्द से जल्द आपके पास सहायता पहुंचा दी जाएगी।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख