#यूटिलिटी

August 1, 2025

ये हैं हिमाचल के 3 बड़े कॉमिडियन, पहाड़ी चुटकुले सुन घर से दूर बैठे लोगों को याद आ जाते हैं अपने

पहाड़ी कॉमेडी को बढ़ावा

शेयर करें:

Pahadi Comedians

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कॉमेडी का क्रेज धीर-धीरे बढ़ रहा है। फिर चाहे ये स्टैंडअप कॉमेडी हो या सोशल मी़डिया वीडियोज। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे हिमाचल के उन तीन युवाओं के बारे में जो पहाड़ी कॉमेडी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं।

1. विशाल शर्मा 

विशाल को लोग इनसेन कॉमिक (Insane Comic) के नाम से भी जानते हैं। इनका घर हिमाचल के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में है। कॉमेडी में आने से पहले विशाल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। विशाल कांगड़ी भाषा में कॉमेडी करते हैं और उनके बुने हुए किरदार लोगों को काफी पसंद आते हैं। ये किरदार हिमाचली समाज और लोगों की बारीकियों को मजेदार तरीके से सामने लाते हैं। 

ये भी पढ़ें: देश के लिए मिसाल बना हिमाचल का ये जिला, DC से लेकर MLA तक सभी महिलाएं संभाल रहीं जिम्मा

युवाओं के लिए प्रेरणा हैं विशाल

सोशल मीडिया पर विशाल की अच्छी खासी फोलोइिंग है। विशाल हिमाचली युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि छोटे शहरों और पहाड़ी पृष्ठभूमि से आने के बावजूद प्रतिभा और कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन 2025: हिमाचली बेटे ने बनाई ऐसी राखी, जिसके फायदे हैं लाखों और रेट सिर्फ 30 रुपये

2. आयुष ठाकुर

आयुष को हिमाचल प्रदेश के कपिल शर्मा और ठाकर भाई के रूप में जाना जाता है। आयुष का सबसे पॉप्यूलर कैरेक्टर ठाकर भाई है जो पहाड़ी लव गुरु है। आयुष पहाड़ी स्लैंग में मजेदार कॉमेडी करते हैं। लोग उनसे एकदम जुड़ जाते हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनकी वीडियोज खूब वायरल होती हैं। 

टैलेंट और मेहनत का जोड़

आयुष भी हिमाचल के उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो कॉमेडी की दुनिया में कुछ करना चाहते हैं। आयुष ने कर दिखाया कि कैसे अगर मेहनत और टैलेंट को जोड़कर काम किया जाए तो किसी में इतनी ताकत नहीं कि आपको रोक पाए। बता दें कि आयुष ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: हिमाचली महिलाओं के बल्ले-बल्ले- इन 3 योजनाओं से मिल सकता है लाखों का लाभ, यहां जानें

3. विनय भाटिया

विनय ऑबजरवेशनल ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। विनय अपनी जिंदगी के सफर, स्कूल और कॉलेज के किस्से, परिवार के अनुभवों को हास्यपूर्ण तरीके से पेश करते हैं। विनय बताते हैं कि उन्होंने संदीप माहेश्वरी जैसे वक्ताओं को सुनकर जीवन में दिशा बदलने और कॉमेडी में आने का निर्णय लिया। विनय छोटी-छोटी बातों में हास्य खोज लेते हैं। फिर वो उसे ऐसे प्रस्तुत करते है जो हर कोई रिलेट कर पाता है। 

जो चाहते हो वो कर लोगे

सोशल मीडिया पर विनय की अच्छी खासी फोलोइिंग है। लोग उनकी कॉमेडी को देखना पसंद करते हैं। विशाल और आयुष की तरह ही विनय ने भी ये साबित कर दिखाया है कि आप अगर दिल से कुछ करना चाहते हैं तो आप वो कर लेते हैं। बता दें कि विनय हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से हैं।

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख