#यूटिलिटी

March 27, 2025

हिमाचल: सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को इस माह मिलेगा DA, सीएम सुक्खू ने कर दिया ऐलान

कर्मचारियों पेंशनरों में जगी उम्मीद

शेयर करें:

CM Sukhu DA Announced

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर लंबे समय से डीए का इंतजार कर रहे हैं। बजट में भी उन्हें डीए और एरियर के मिलने की उम्मीद थी। जो पूरी नहीं हुई। लेकिन अब सीएम सुक्खू ने बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम सुक्खू की इस घोषणा से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

क्या बोले सीएम सुक्खू

दरअसल सीएम सुक्खू ने ऐलान किया है कि सरकारी कर्मचारियों को 15 मई के बाद डीए दिया जाएगा। इसके अलावा 70 से 75 साल के पेंशनर्स को हम इस वित वर्ष में डीए का पूरा एरियर दे देंगे। इतना ही नहीं सीएम सुक्खू ने ऐलान किया है कि अन्य कर्मचारियों के एरियर की कुछ राशि भी हम इसी वित्त वर्ष ेदेंगे। सीएम सुक्खू के इस ऐलान के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों में डीए मिलने की एक बार फिर उम्मीद जगी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सभी 68 MLA की मौज ! आर्थिक संकट के बीच विदेश भ्रमण पर भेजेगी सुक्खू सरकार

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बजट

दरअसल बीते रोज सदन में हिमाचल प्रदेश के साल 2025-26 का बजट पारित हो गया। बजट पारित होने के सीएम सुक्खू ने कहा था कि हमारा बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए है। हमने इस बजट में किसानों बागवानों की आय बढ़ोतरी को ध्यान में रखा। वहीं प्रदेश के एक बड़े बजट का हिस्सा ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 दिन से लापता था शख्स, नाले में पड़ा मिला- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

15 मई के बाद मिलेगा डीए

सीएम सुक्खू ने कहा कि अप्रैल माह से हम ट्रेजरी को भी दुरुस्त कर देंगे। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों को 15 मई के बाद कभी भी डीए दिया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कोई नियत तिथि नहीं बताई, लेकिन इतना जरूर कहा है कि 15 मई के बाद सरकार कभी भी कर्मचारियों को डीए दे सकती है। इसके अलावा इसी वित्त वर्ष ही एरियर की कुछ राशि भी कर्मचारियों के खाते में डाली जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 'प्रधान जी' ने IRDP में डाले अपने चहेतों के नाम, अब दे रहे गोलमाल जवाब

बजट में की थी घोषणा

बता दंे कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी बजट घोषणा में कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का एलान किया था। डीए की किस्त का भुगतान 15 मई से करने की बात उन्होंने कही थी। डीए के अलावा कर्मचारियों व पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर के भुगतान की भी सीएम सुक्खू ने घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से घर जा रहा था युवक, रास्ते में खड़ा था काल- सदमे में परिवार

इसी तरह से सीएम सुक्खू ने अपने बजट घोषणा में प्रथम चरण में 70 से 75 वर्ष के आयु वर्ग के पेंशनरों के बकाया एरियर का भुगतान की भी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 15 मई से इस भुगतान की शुरुआत की जाएगी। चतुर्थ श्रेणीए तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी तथा प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके बकाया वेतन एरियर का चरणबद्ध तरीके से भुगतान किया जाएगा। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख