#हादसा

March 27, 2025

हिमाचल : कार से घर जा रहा था युवक, रास्ते में खड़ा था काल- सदमे में परिवार

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया 21 वर्षीय विशाल

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां बंजार घाटी के तांदी गांव में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

जवान बेटे की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त युवक अपने घर की ओर जा रहा था। मगर घर पर परिजन उसका इंतजार ही करते रह गए। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टार क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को BCCI देगा 30 लाख, यहां जानें वजह

हादसे का शिकार हुई कार

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीते कल दोपहर बाद पेश आया है। हादसे के वक्त युवक अपनी कार से जिभी से तांदी अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान भरठी धार गांव के पास उसकी कार अनियंत्रित होकत दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया

हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत कर घायल को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालकर उपचार के लिए बंजार अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी- अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : श्मशान तो बख्श देते! हिमाचल में प्रधान का गड़बड़झाला, डकार गया लाखों- हुआ सस्पेंड

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है- जो कि कुल्लू के तांदी गांव का रहने वाला था। विशाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि, पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP बंजार शेर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा पता लगाया जा रहा है कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख