#अपराध

March 27, 2025

हिमाचल : 10 दिन से लापता था शख्स, नाले में पड़ा मिला- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद कर रहा था परिवार

शेयर करें:

Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दोसड़का क्षेत्र में नाले के अंदर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त उसके बेटे ने की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।

दस दिन से लापता था शख्स

बताया जा रहा है कि व्यक्ति पिछले दस दिन से लापता था। परिजन उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहे थे। मगर अब उसका शव बुरी हालत में नाले में पड़ा मिला है। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से घर जा रहा था युवक, रास्ते में खड़ा था काल- सदमे में परिवार

तलाश में भटक रहा था परिवार

मिली जानकारी के अनुसीर, बीती 16 मार्च को व्यक्ति कहीं लापता हो गया था। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे हर जगह खोजा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में परिजनों ने थक-हार कर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सुजानपुर थाने में दर्ज करवाई थी। परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टार क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को BCCI देगा 30 लाख, यहां जानें वजह

नाले में पड़ा मिला शव

वहीं, अब आज करीब दस दिन बाद स्थानीय लोगों को लापता व्यक्ति का शव दोसड़का में बस ठहराव के साथ लगते लगभग 70 फीट नाले में पानी के बीच पड़ा हुआ मिला है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय शिवशरण के रूप में हुई है- जो कि मिहाड़पुर की दाड़ला पंचायत का रहने वाला था।

कैसे हुई व्यक्ति की मौत?

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस टीम ने नाले में से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया है। अभी तक व्यक्ति के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि व्यक्ति की मौत गिरने के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलती बोलेरो पर गिरी चट्टानें, पत्थरों के नीचे दब गए डॉक्टर समेत 3 लोग

हर पहलू की हो रही गहनता से जांच

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि पुलिस टीम लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई थी। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब आज सुबह दोसड़का में नाले के पानी में उसका शव पड़ा मिला है। फिलहाल, मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर हर पहलू की गहनात से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख