#यूटिलिटी
January 15, 2025
सेना दिवस पर बोले अनुराग ठाकुर, देश का पहला परमवीर चक्र पाने वाला हिमाचल का वीर
अनुराग ठाकुर ने सेना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में आज 15 जनवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में सेना दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने इस कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर समारोह में शामिल हुए।
बता दंे कि सुजानपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट व पूर्व सैनिक लीग की ओर से किया गया था। इस समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल ने की। इस दौरान पूर्व सैनिकों की टुकड़ी ने भव्य परेड के साथ समारोह का शुभारंभ किया। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल ने परेड का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : HRTC चालक मामले में DM मंडी की रिपोर्ट पर यूनियन को संदेह, उठाई ये मांग
इस अवसर पर समारोह में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक छोटा राज्य जरूर है, लेकिन इस छोटे राज्य ने देश को बड़े बड़े वीर सैनिक दिए हैं। हिमाचल देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि भी है। देश को पहला परमवीर चक्र विजेता भी इसी वीरभूमि ने मेजर सोमनाथ शर्मा के रूप में दिया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैंने यह बात संसद में भी कही थी कि हिमाचल को आप छोटा राज्य समझ सकते हो, यहां की भोली भाली जनता का आप मजाक उड़ाने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन हिमाचल वहीं वीरभूमि हैं, जिसने देश को पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोम नाथ शर्मा के रूप में दिया। अगर देश में कुल 21 परमवीर चक्र विजेता हुए तो उनमें से 4 परमवीर हिमाचल प्रदेश की वीर धरा से निकले।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने किया 'दिल्ली शराब घोटाला' पोस्टर का अनावरण, शायरना अंदाज में घेरी AAP
चार परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा, मेजर धन सिंह थापा, कैप्टन विक्रम बत्रा और राइफलमैन संजय कुमार हिमाचल की शान हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब माननीय प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 द्विपों के नाम परमवीरचक्र विजेताओं के नाम पर रखे, तो चार द्विपों के नाम हिमाचल के चार वीर सपूतों के नाम पर हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सेना के साथ खड़ी रहती है। पहले जब भी युद्ध हुए तो शहीद जवानों की देह भी उनके घर नहीं पहुंचती थी। लेकिन जब केंद्र में अटल जी की सरकार आई और उस दौरान कारगिल युद्ध हुआ तो हर शहीद जवान की पार्थिव देह पूरे सम्मान के साथ उसके घर पहुंचाई गई और सैन्य सम्मान से उन्हंे अंतिम विदाई दी गई।
भाजपा सरकार ने वीर जवानों के परिवारों को जीवन यापन करने के लिए पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और पैसे दिए गए। केंद्री मोदी सरकार ने रक्षा बजट में बढ़ौतरी की, ताकि सेना के हाथों को मजबूत किया जा सके। मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में सेना के लिए जो कार्य हुए हैं, वह पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हुए। आज भारत का रक्षा उत्पादन बढ़कर ₹1ण्30 लाख करोड़ हो गया है, रक्षा निर्यात ₹26ए000 करोड़ हो गया है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेना के जवानों को सेना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने अतुल्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति से देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाले हमारे सेना के जवानों को थल सेना दिवस की अनंत शुभकामनाएं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपके दृढ़संकल्प, सेवाभाव व राष्ट्र के प्रति समर्पण पर हम सभी भारतवासियों को गर्व है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद जवानों को शत शत नमन करता हूं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 48 लोगों को दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड से आया न्योता, यहां देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि आज 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर राजधानी शिमला में सेना प्रशिक्षण कमान की ओर से नो योर आर्मी मेले का भी आयोन किया गया। इस मौके पर ऐतिहासिक रिज पर ।त्ज्त्।ब् की ओर सेना उपकरणों की प्रदर्शनी, मेडिकल चेकअप कैंप और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को भारतीय सेना को अधिक करीब से जानने का मौका मिलेगा। मेले की शुरुआत थल सेना के मेजर जनरल वीएसएम विवेक वेंकटरमन ने की। इस दौरान उपायुक्त शिमला पुलिस अधीक्षक शिमला समेत सेना के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।