#यूटिलिटी
January 15, 2025
HRTC चालक मामले में DM मंडी की रिपोर्ट पर यूनियन को संदेह, उठाई ये मांग
डीएम मंडी ने रात भर ऑफिस खोल की लीपापोती, सुबह बना दी रिपोर्ट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी चालक संजय कुमार की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने डीएम मंडी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं और इसे गलत बताते हुए उन्हें जांच से हटाने की मांग की है। यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि हमे डीएम मंडी की कार्यशैली पर पहले से संदेह है।
यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने डीएम मंडी विनोद ठाकुर की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं और कहा कि डीएम मंडी ने जो भी रिपोर्ट में लिखा है वह पूरी तरह से गलत है। यूनियन अध्यक्ष ने खुलासा किया कि हमे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि एचआरटीसी धर्मपुर डिपो का कार्यालय रात भर खुला रहा। जिसके चलते डीएम मंडी ने आनन फानन में रिपोर्ट तैयार की और उसे अल सुबह वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 48 लोगों को दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड से आया न्योता, यहां देखें पूरी लिस्ट
यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि डीएम मंडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि चालक संजय कुमार ने जो छुट्टी की एप्लीकेशन दी थी, उसमें उसने लिखा था कि मेरे घर में घरेलू हिंसा है, जिसके चलते मुझे छुट्टी दी जाए। मान सिंह ने कहा कि डीएम द्वारा रिपोर्ट में लिखे गए घरेलू हिंसा शब्द पर उन्हें संदेह है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि डीएम मंडी हमेशा से ही एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों को टॉर्चर करते हैं, उनके प्रति कभी निष्ठा नहीं रखते हैं।
यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी के एमडी से मांग की है कि इस मामले की जांच सेवानिवृत्त जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए। ताकि इस मामले का पूरा सच सामने आ सके। बता दंे कि एचआरटीसी मंडी के डीएम विनोद ठाकुर ने ड्राइवर संजय कुमार की मौत मामले में आरएम धर्मपुर विनोद कुमार पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक सड़क से गिरकर दूसरी पर पहुंची बोलेरो, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार
बता दें कि एचआरटीसी धर्मपुर डिपो में तैनात चालक संजय कुमार ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। जिसमें चालक संजय कुमार ने आरएम धर्मपुर पर उन्हंे प्रताड़ित करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि संजय कुमार 8 जनवरी से छुट्टी पर था और छुट्टी का कारण उन्होंने घरेलू हिंसा बताया था।
मामले पर कार्रवाई करते हुए एमडी एचआरटीसी ने आरएम धर्मपुर को पद से हटाकर डीएम मुख्यालय मंडी में तैनात किया था। उनके स्थान पर आरएम सरकाघाट मेहर चंद को तैनाती दी गई है। वहीं डीएम मंडी को इस मामले की जांच करने को कहा था। डीएम मंडी विनोद ठाकुर ने जांच रिपोर्ट में चालक संजय के आरोपों को सिरे से नकार दिया था। लेकिन अब एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।