#अपराध

January 15, 2025

हिमाचल : महिला का उजड़ा सुहाग, थाने पहुंच बोली- पति को परेशान कर रहे थे कुछ लोग

पैसों के लेन-देन से परेशान था ज्वेलर 

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पैसों के लेन-देन से परेशान ज्वेलर्स व्यवसायी की मौत हो गई है। मृतक की पत्नी ने पति की मौत के लिए कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ज्वेलर की मौत

मृतक की पत्नी ने हरोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि ऑयल निवासी बिल्ला और उसके साथियों द्वारा प्रताड़ित करने के कारण उसके पति की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का ऐसा मंदिर : जहां ब्राह्मण नहीं क्षत्रिय करते हैं पूजा-अराधना

सुबह गया था दुकान पर

शिकायतकर्ता राधिका वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका पति बलवीर वर्मा (45) पंजावर में ज्वेलरी की दुकान चलाता था। बीती 13 जनवरी को बलवीर रोजाना की तरह सुबह काम पर गया और दोपहर में दुकान बंद करने के बाद वापस घर लौट आया।

PGI में तोड़ा दम

इसके बाद बलवीर ने रात का खाना खाया और बाहर जाने लगा- तो उसे अचानक घबारहट हुई और वो चक्कर खाकर गिर गया। परिजनों द्वारा उसे तुरंत उपचार के लिए ऊना अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बलवीर ने बीती शाम दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, अंदर फंसा ड्राइवर- थम गई सांसें

परेशान कर रहे थे कुछ लोग

राधिका का आरोप है कि बिल्ला और उसके साथियों ने उसके पति को मानसिक रूप से इतना परेशान किया था कि अब उसकी मौत हो गई है। ये लोग बार-बार बलवीर को फोन करते थे- जिससे तंग आकर बलवीर ने अपना फोन बंद कर दिया था। राधिका ने पुलिस को बताया कि रास्ते में बलवीर ने राधिका से कहा कि उसका पैसों का लेन-देन चल रहा है। जिस कारण ऑयल निवासी बिल्ला और उसके कुछ साथी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

 

मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी के शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने बिल्ला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख