#विविध

January 15, 2025

हिमाचल के 48 लोगों को दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड से आया न्योता, यहां देखें पूरी लिस्ट

गणतंत्र दिवस परेड के लिए 48 लोगों को न्योता

शेयर करें:

Himachal News

शिमला। केंद्र सरकार ने 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली 76वीं गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के 48 व्यक्तियों को आमंत्रित किया है। इनमें ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं। साथ ही वे भी जिन्हें सरकारी योजनाओं का प्रभावी और अनुकरणीय तरीके से लाभ उठाने का अवसर मिला है।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए 48 लोगों को न्योता

इस चयन में BRO, प्रधानमंत्री यशस्वी योजना और वाइब्रेंट विलेज योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल हैं-जो राज्य और देश के विकास में सक्रिय योगदान दे रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले लोग अपने साथ अपने एक परिजन को भी ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर नहीं थी व्यापारी महिला, सहेली ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ

कौन-कौन चुना गया?

  • BRO- 14 प्रतिनिधि
  • PM यशस्वी छात्रवृति योजना- 12 लाभार्थी
  • वाइब्रेंट विलेज योजना- किन्नौर की 13 महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य
  • वाइब्रेंट विलेज योजना- लाहौल-स्पीति की 9 महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि

यहां देखें लिस्ट

BRO

  • चंद्रशेखर
  • बुद्धि चंद
  • प्रेम बुद्ध
  • ईश्वर दत्त
  • सुनील कुमार
  • अशोक कुमार
  • कमल
  • अनीश कुमार
  • सोनम
  • खेम बहादुर
  • नंदलाल
  • जॉन कुमार
  • ललित कुमार
  • सुनील कुमार

यह भी पढ़ें : हिमाचल का ऐसा मंदिर : जहां ब्राह्मण नहीं क्षत्रिय करते हैं पूजा-अराधना

PM यशस्वी योजना

NIT एनआईटी हमीरपुर के छात्र

  • अब्बू हरीश्वर
  • उमाशंकर कुशवाहा
  • हार्दिक आनंद
  • अमन मिश्रा
  • पुनीत शर्मा
  • राहुल यादव
  • समीर
  • माधव कुमार
  • आकाश यादव
  • डॉ. अमन कुमार
  • डॉ. संदीप कुमार

वाइब्रेंट विलेज योजना

लाहौल-स्पीति जिला से-

  • प्रधान पंचायत काजा सोनम डोलमा
  • पुरुषोत्तम सिंह
  • नवांग जग्मो

यह भी पढ़े : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, अंदर फंसा ड्राइवर- थम गई सांसें

महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि-

  • डोलमा छेरिंग
  • तेंजिन केपसन
  • लोबजंग डोलमा
  • पलदान छेरिंग
  • डोलमा छेरिंग
  • फुंगचोग डोलमारिन
  • चेन जनगम

किन्नौर जिला से-

  • ज्ञान भक्ति
  • सेम्पा देवी
  • लोबजैम डोलमा
  • रूप रश्मि
  • सविता कुमार
  • मीना चिल्ला
  • लक्ष्मी देवी
  • पनमा डोलमा
  • पनमा
  • कांता देवी
  • शांति देवी
  • देव कांति
  • मीना कुमारी

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख