#यूटिलिटी

July 3, 2025

हिमाचल: चंद सेंकेंड में गिर गया 25 फीट ऊंचा डंगा, मची चीख पुकार; कई घर खाली करवाए

डंगे के मलबे ने तबाह कर दिए सेब का पौधे, लोगों में एनएचएआई के खिलाफ गुस्सा

शेयर करें:

Shimla Landslide News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली क्षेत्र में आज निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के तहत बनाया गया एक बड़ा डंगा अचानक भरभराकर गिर गया। यह डंगा लिंडीधार इलाके में चंडीगढ़.शिमला फोरलेन के तीसरे चरण के तहत बनाया गया था। करीब 20 से 25 फीट ऊंचा यह डंगा महज 5 से 7 सेकंड में जमींदोज हो गया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

कई घर खाली करवाए

डंगा गिरने से जहां कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। वहीं डंगे के ठीक नीचे बने एक घर के अलावा आसपास के कई घरों को खाली करवाया जा चुका है। वहीं एक स्थानीय किसान का सेब बगीचा भी इस डंगे की चपेट में आ कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे ने जहां लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। वहीं फोरलेन की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्वार्टर लेकर बेटियों संग घर से दूर रह रही थी कांता, तेज बहाव में बह गया पूरा परिवार

लोगों में एनएचएआई के खिलाफ गुस्सा

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह डंगा कुछ ही समय पहले खड़ा किया गया था और इसके गिरने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य में तकनीकी मानकों की अनदेखी की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन की लापरवाही के चलते ही आज यह भारी भूस्खलन हुआ है। जिसकी चपेट में आने से सैंकड़ों सेब के पौधे दब गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भारी बारिश ने मचाया कहर- मलबे में दबे 2 लोग, एक की देह बरामद


वहीं प्रशासन को भी एहतियात के तौर पर पांच घरों को खाली करवाना पड़ा है। इस डंगे की चपेट में आने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि फोरलेन निर्माण के दौरान कमजोर डंगा लगाया गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। एनएचएआई पर लापरवाही के आरोप लगते हुए लोगों में भारी रोष है। वहीं प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हालात पर नजर रखे हुए है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को राज्यपाल शुक्ला की नसीहत, 'चादर देख पसारें पैर', दल बदल कानून पर भी की टिप्पणी

मंडी जिला में अब तक 13 की मौत

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद भारी तबाही हुई है। सबसे अधिक नुकसान मंडी जिला में हुआ है। यहां मात्र 24 घंटों में 15 जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 29 लोग लापता हैं। मंडी जिला में प्रशासन ने आज भी दो लोगों के शव मलबे से बरामद किए हैं। प्रशासन का कहना है कि मौत का कुल आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि सराज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और संपर्क मार्गों के 80 प्रतिशत से अधिक हिस्से पूरी तरह से टूट चुके हैं और कई इलाकों में अभी तक राहत व बचाव दल नहीं पहुंच पाए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में एक माह पहले लगी थी नौकरी, ड्यूटी से लौटते कार ने कुचला

मौसम विभाग का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। विभाग ने 5 जुलाई को तीन जिलों में और 6 जुलाई को छह जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आज और कल के लिए पांच जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख