#हादसा
July 3, 2025
हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में एक माह पहले लगी थी नौकरी, ड्यूटी से लौटते कार ने कुचला
घर से दो दिन पहले ही गया था, 24 साल की उम्र में छोड़ गया दुनिया
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां भयंकर आपदा ने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। वहीं सड़क हादसों में भी प्रदेश की कीमती जानें जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। हमीरपुर के सुजानपुर के एक 24 साल के युवक की चंडीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। युवक की इस तरह दुखद मौत ने ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय साहिल चौधरी निवासी गांव भटेड़ ग्राम पंचायत बनाल सुजानपुर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। साहिल की चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में एक माह पहले ही नौकरी लगी थी। नौकरी ज्वाइन करने के बाद साहिल घर आया था और दो दिन पहले ही वापस अपनी ड्यूटी पर लौटा था। लेकिन परिवार को क्या पता था कि नौकरी पर जा रहे बेटे की दो दिन बाद ही मौत की खबर आ जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आपदा के बाद प्रभावित हुए कई बस रूट, HRTC को लगी करोड़ों की चपत
बताया जा रहा है कि साहिल मोहाली में एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। शाम को वह अपने दो पहिया वाहन पर सवार होकर ड्यूटी से वापस अपने कमरे की ओर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक गाड़ी ने उसके दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साहिल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे से कुछ ही देर पहले साहिल अपने घर में अपने भाई से फोन पर बात कर रहा था। कुछ देर बात करने के बाद साहिल ने कहा कि वह रास्ते में है और अपने कमरे में जाकर फोन करता हूं। लेकिन जब काफी देर तक साहिल का फोन नहीं आया तो उसके भाई ने खुद से ही उसे फोन कर दिया। जिस पर साहिल का फोन किसी अनजान व्यक्ति ने उठाया और सड़क हादसे की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य तुरंत ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। लेकिन उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा था। परिजनों के अनुसार साहिल भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहा था। जिसके लिए वह नौकरी के साथ ही दिन रात मेहनत कर रहा था। लेकिन उसका यह सपना अधूरा ही रह गया।
पुलिस की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत पर हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, विधायक कैप्टन रंजीत, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने भी शोक व्यक्त किया है।