#खेल

October 25, 2025

हिमाचल की प्रीती ठाकुर का जलवा, एशियन यूथ गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम बनी चैंपियन

ईरान को एकतरफा मुकाबले में हराकर भारत ने जीता स्वर्ण पदक

शेयर करें:

Priti thakur bilaspur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की धरती का सीना एक बार फिर गर्व से चौड़ा हो गया है। इसका श्रेय हिमाचल के बिलासपुर जिला की बेटी प्रीती ठाकुर को जाता है। बिलासपुर की बेटी प्रीति ठाकुर ने बहरीन में चल रहे एशियन यूथ गेम्स में भारत का परचम लहराते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम में शानदार प्रदर्शन किया। एशियन यूथ गेम्स में प्रीती के जलबे ने यह साबित कर दिया कि हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। 

 

भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को एकतरफा मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में हिमाचल की प्रीति ठाकुर भी शामिल रही, जो प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी थीं, जिनका चयन भारतीय महिला कबड्डी टीम में हुआ था। प्रीती ठाकुर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि हिमाचल की बेटियों को अगर उचित मार्गदर्शन मिले तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने बेरोजगार युवाओं को दी राहत, 800 पुलिस कांस्टेबलों की शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

देवभूमि की बेटी ने बढ़ाया हिमाचल का मान

प्रीति ठाकुर की इस उपलब्धि ने न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे हिमाचल को गर्व से भर दिया है। वह राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर की खिलाड़ी हैं और पिछले चार वर्षों से यहां प्रशिक्षण ले रही हैं। छात्रावास प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रीति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया और पहली ही बार में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल BREAKING : इस गांव में फैली भयंकर आ*ग, 4 मकान स्वाह- कई पर खतरा मंडराया

 

उन्होंने बताया कि प्रीति चार वर्षों से वन विभाग में कार्यरत कबड्डी कोच हंसराज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। हंसराज ने छात्रावास में स्वेच्छा से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है, क्योंकि यहां लंबे समय से कोई स्थायी कबड्डी कोच नियुक्त नहीं है।

पढ़ाई में भी अव्वल, खेल में मिसाल

खेल के साथ.साथ प्रीति अपनी पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। वह वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। स्कूल और जूनियर स्तर पर भी उन्होंने हिमाचल कबड्डी टीम की कप्तान के रूप में नेतृत्व किया और कई पदक जीते। मनोज ठाकुर ने कहा कि प्रीति की मेहनत और अनुशासन ने यह सिद्ध कर दिया है कि हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं। यह जीत उन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।

 

यह भी पढ़ें: गृह जिला में CM सुक्खू का इमोशनल शो: जनता से जाहिर की नाराजगी, कहा- जब प्रदेश साथ था..

हिमाचल में नहीं प्रतिभा की कमी

प्रीति ठाकुर की सफलता एक बार फिर यह दर्शाती है कि हिमाचल की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चाहे ओलंपिक हो, एशियन गेम्स या किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच हिमाचल की बेटियां लगातार अपने प्रदर्शन से देश का नाम ऊंचा कर रही हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि अगर इन बेटियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण संसाधन मिलें तो हिमाचल आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय खेलों में एक बड़ी शक्ति बन सकता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्राले में बेड पर लेटा राजेश घंटों करता रहा सीएम सुक्खू का इंतजार, मायूस होकर लौटा

बधाईयों की झड़ी

प्रीति ठाकुर के स्वर्ण पदक जीतने पर पूरे बिलासपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला खेल अधिकारी उत्तम डोड, खेलो इंडिया सेंटर की हाई परफॉर्मेंस मैनेजर भावना चौहान, प्रशिक्षक प्रदीप कालिया, संदीप, नरेश, गोपाल, सतपाल राणा और मोहित सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख